बौने दिव्यांग की ज़मीन भाइयों ने हड़पी, एसडीएम के इंतजार में 3 घंटे बैठे रहे, नहीं आए साहब!
On
गोरखपुर। खजनी तहसील क्षेत्र के बेलघाट थाना निवासी एक दिव्यांग अपने छोटे कद का खामियाजा भुगत रहे हैं। उनके भाइयों ने उनकी हक की जमीन हड़प ली है, जिसके चलते वे दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर हैं। मंगलवार को इसी सिलसिले में वे एसडीएम खजनी के दरबार में घंटों इंतजार करते रहे, लेकिन साहब नहीं आए और उन्हें निराश होकर लौटना पड़ा।
मामला खजनी तहसील क्षेत्र का है। बेलघाट थाना क्षेत्र निवासी अकबाल अहमद पुत्र रहमान अहमद मंगलवार को एसडीएम कार्यालय में अपनी फरियाद लेकर आए थे। तीन घंटे इंतजार करने के बाद भी उनकी मुलाकात एसडीएम से नहीं हो पाई। अंततः दिव्यांग उदास होकर वापस लौट गए। उनकी फरियाद नहीं सुनी गई।
दिव्यांग अकबाल ने मीडिया को अपनी आपबीती बताते हुए कहा कि उनके भाइयों जलील, नुसुद्दीन और रुआब ने उनकी जमीन हड़प ली है। उन्होंने बताया कि वे चार भाई थे, जिनमें से एक भाई की मृत्यु हो चुकी है। तीन भाइयों ने उन्हें कमजोर समझकर उनकी जमीन हड़प ली। उन्होंने कहा कि छोटे कद के कारण वे लाचार हो चुके हैं और उनकी कोई सुनने को तैयार नहीं है।
इस मामले में दिव्यांग अकबाल न्याय की गुहार लगा रहे हैं और अपनी जमीन वापस पाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। उक्त मामले में एसडीएम ख़जनी ने बताया मैं जन सुनवाई में था ,मेरे पास कोई ऐसा दिव्यांग आया नही , फिरहला कल फरियादी हमसे मिल सकता है समाधान होगा।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
25 Mar 2025 14:13:06
मृत्यु मुआवजा राशि में 50 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी से निकासी के मामले में पटना में रेलवे दावा न्यायाधिकरण के...
अंतर्राष्ट्रीय
21 Mar 2025 21:05:28
रवि द्विवेदी रिंकू संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...
Online Channel

शिक्षा
राज्य

Comment List