शिव-पार्वती मंदिर की जमीन गिरवी रख हथियाया लोन, मृतक दिखा करा ली थी वरासत, मामला हतप्रभ कर देने वाला।
मंदिर परिसर में कथित अतिक्रमण और प्रशासन की तरफ से अधिकृत की गई कमेटी के पदाधिकारियों का नाम लाल रंग से मिटाने को लेकर मामला गरमाया ।
शासन स्तर से जाँच के दिये गये निर्देश
घोरावल/ सोनभद्र-
शिवद्वार स्थित ऐतिहासिक शिव धाम से जुड़ी जमीन को हथियाने की रची जा रही कथित साजिश को लेकर लगाए जा रहे आरोप हतप्रभ कर देने वाले हैं। शिव-पार्वती को मृतक दिखाकर वरासत कराए जाने का मामला तो चंद दिन पूर्व सामने आया ही था अब एक और शिकायत में शिव पार्वती के नाम दर्ज जमीन में, मृतक दिखाते हुए वरासत दर्ज कराने के साथ ही, शिव-पार्वती की जमीन पर ढाई लाख से अधिक का कथित लोन हासिल करन का प्रकरण सामने आया है।
बतातें चलें कि ऐतिहासिक धाम शिवद्वार से जुड़ा यह मसला, पिछले एक साल से खासा उलझा हुआ है लेकिन अब तक इस मसले का सही हल नहीं निकाला जा सका है। अब मंदिर परिसर में कथित अतिक्रमण और प्रशासन की तरफ से अधिकृत की गई कमेटी के पदाधिकारियों का नाम लाल रंग से मिटाने को लेकर मामला गरमाया हुआ है।
प्रकरण में मंडलायुक्त और एसपी की तरफ से जांच कर कार्रवाई के निर्देश जारी किए गए हैं। देखना अब दिलचस्प होगा कि शासन स्तर से कौन सी कार्यवाही होती है।

Comment List