पीएमश्री विद्यालय गौरा बाजार में वार्षिकोत्सव मनाया गया
On
सिद्धार्थनगर।शोहरतगढ़ विकास क्षेत्र के पीएम श्री कंपोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय गौरा बाजार में सोमवार को वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित व माल्यार्पण कर किया गया। विद्यालय की छात्राओं ने स्वागत गीत व सरस्वती वंदना से कार्यक्रम को आगे बढ़ाया। विद्यालय की छात्रा शीतल, राधिका, अनामिका की टीम ने देशभक्ति गीत बड़ा नीक लागे हमरे देशवा के माटी तथा माही विशाल, सोनी व पवन की टीम ने शिक्षा गीत स्कूलवा में नमवा लिखाई दिया जाए प्रस्तुत कर लोगों को मंत्रमुग्ध किया।
विद्यालय की छात्राओं ने लोकगीत लोक नृत्य, नाटक आदि प्रस्तुत कर लोगों को खूब रिझाया। अंकित व राजकुमार की टीम ने देशभक्ति गीत यह देश है वीर जवानों का प्रस्तुत कर खूब वाहवाही बटोरी। कार्यक्रम में उपस्थित प्रधान संगठन जिला अध्यक्ष डॉ पवन मिश्रा, उपाध्यक्ष व ब्लॉक इकाई अध्यक्ष जफर आलम, खंड विकास अधिकारी सुरेश कुमार, खंड शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार शुक्ला, ग्राम प्रधान पंकज चौबे, पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ जिला अध्यक्ष राधेश्याम वर्मा, महामंत्री अतिउल्लाह,एसआरजी अपूर्व श्रीवास्तव आदि ने संबोधित कर बच्चों व अभिभावकों को शिक्षा के महत्व को बताया।
कार्यक्रम का संचालन एआरपी मुस्तन शेरुल्लाह ने किया। कार्यक्रम में प्रतिभागी बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया गया। इस दौरान विद्यालय प्रधानाध्यापक अवधेश सिंह, मनोज यादव, अभय यादव, ब्रह्म प्रकाश सिंह, पृथ्वीपाल भारती, संजीव कुमार, सतीश पांडेय,राकेश राज, दुर्गा दीन मिश्रा, वेद प्रकाश, इमामुद्दीन, प्रदीप पाठक, सुमित कुमार आदि लोग मौजूद रहे।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
28 Mar 2025 12:53:53
भारत के सेवानिवृत्त मुख्य न्यायाधीशों, पूर्व न्यायाधीशों और अटॉर्नी जनरलों (एजी) ने कहा कि न्यायमूर्ति यशवंत वर्मा के आवास पर...
अंतर्राष्ट्रीय
21 Mar 2025 21:05:28
रवि द्विवेदी रिंकू संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...
Online Channel

खबरें
शिक्षा
राज्य

Comment List