गोरखपुर: टैंकर की ठोकर से बाइक चालक की दर्दनाक मौत

  70 वर्षीय चंद्रभान राय की मौके पर मौत, टैंकर चालक फरार

 गोरखपुर: टैंकर की ठोकर से बाइक चालक की दर्दनाक मौत

गोरखपुर- जनपद के गोला थाना क्षेत्र के ग्राम चाडी निवासी 70 वर्षीय चंद्रभान राय की शनिवार की देर शाम गोपालपुर मालहन पार सड़क मार्ग पर चीनी मिल के आगे मड़ई टोला के पास टैंकर की ठोकर से घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुंची गोला पुलिस शव को कब्जे में लेकर देर रात  मोर्चरी हाउस भेज दिया  उधर मौके के खबर परिजन में कोहराम मच गया । 
 
 मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की देर शाम चंद्रभान राय अपनी बाइक से घर लौट रहे थे। मड़ई टोला के पास तेज गति से आ रहे एक टैंकर ने उन्हें टक्कर मार दी, जिससे वह बाइक के साथ सड़क पर गिर पड़े और उनके सिर में गंभीर चोट लगने से मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई थी ,परिजन सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचे और सांत्वना हेतु परिजन उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। टैंकर चालक टैंकर लेकर मौके से फरार हो गया।
 
परिवार में कोहराम- चंद्रभान राय की मौत से उनके परिवार में कोहराम मच गया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस टैंकर चालक की तलाश कर रही है।
स्थानीय लोगों में आक्रोश-
इस घटना से स्थानीय लोगों में आक्रोश है। लोगों का कहना है कि टैंकर चालक तेज गति से वाहन चला रहा था और इसी वजह से यह हादसा हुआ। उन्होंने टैंकर चालक की गिरफ्तारी की मांग की है।
 

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

'न्यायिक वितरण प्रणाली की आत्मा पर बहुत बड़ा आघात': जज के घर से नकदी बरामद होने पर पूर्व सिजेआई और एजी ने कहा। 'न्यायिक वितरण प्रणाली की आत्मा पर बहुत बड़ा आघात': जज के घर से नकदी बरामद होने पर पूर्व सिजेआई और एजी ने कहा।
भारत के सेवानिवृत्त मुख्य न्यायाधीशों, पूर्व न्यायाधीशों और अटॉर्नी जनरलों (एजी) ने कहा कि न्यायमूर्ति यशवंत वर्मा के आवास पर...

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel