जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा मेला क्षेत्र में विधिक जागरूकता एवं साक्षरता शिविर।

  श्रद्धालुओं को दी गई विधिक जानकारी ।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा मेला क्षेत्र में विधिक जागरूकता एवं साक्षरता शिविर।

प्रयागराज -मेला क्षेत्र में लापता या घायल श्रद्धालुओं के संबंध में जानकारी पहुंचाए जाने के लिए नालसा टोल फ्री नंबर 15100 व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के मोबाइल नंबर 9532671570 पर संपर्क कर सकते है जनपद न्यायाधीश /अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रयागराज  संतोष राय के निर्देशानुसार सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रयागराज दिनेश कुमार गौतम द्वारा कुंभ मेला 2025 में समस्त मेला क्षेत्र में विधिक जागरूकता एवं साक्षरता शिविर का आयोजन कर मेला क्षेत्र में आए श्रद्धालुओं को विधिक जानकारी प्रदान की गई।
 
साथ ही दिनांक 29. 1. 2025 को कुंभ मेला 2025 क्षेत्र में हुई भगदड़ में घायल व मृत श्रद्धालुओं की पहचान हेतु अस्पतालों व  मेलाधिकारी, जिलाधिकारी को पत्र प्रेषित कर उनके संबंध में रिपोर्ट मांगी है। सेक्टर 3 स्थित जनपद न्यायालय शिविर में एक विधिक सहायता केंद्र स्थापित किया गया है जिसमें परावादिक स्वयंसेवकों द्वारा मेला क्षेत्र में घायल व मृत  श्रद्धालुओं के बारे में जानकारी प्राप्त करके पूरे संपूर्ण भारतवर्ष में स्थापित जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के माध्यम से उन्हें उनकी पहचान किया जाने का प्रयास किया जा रहा है। इसी के क्रम में कुंभ मेला क्षेत्र में  स्थापित अस्पताल व स्वरूप रानी नेहरू चिकित्सालय में पराविधिक स्वयं सेवकों को नियुक्त कर वहां घायल एवं मृत श्रद्धालुओं का विवरण अर्जित कर संपूर्ण भारत में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण को भेज कर उनकी पहचान कराई जा रही है ।
 
समस्त आम जनमानस को अवगत कराना है कि मेला क्षेत्र में लापता या घायल श्रद्धालुओं के संबंध में जानकारी पहुंचाए जाने के लिए नालसा टोल फ्री नंबर 15100 व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के मोबाइल नंबर 9532671570 पर संपर्क कर सकते है। यह जानकारी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण   दिनेश कुमार गौतम द्वारा प्रदान की गई।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट
International Desk  यरूशलम। भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने इज़राइल की आधिकारिक यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू...

Online Channel