वरिष्ठ अभियंताओं को उनकी अनुकरणीय सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया। 

वरिष्ठ अभियंताओं को उनकी अनुकरणीय सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया। 

लखनऊ। राजधानी लखनऊ के आई0ई0टी0 और यूपी स्टेट सेंटर इंस्टीट्यूशन ऑफ इंजीनियर्स के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार 'ग्रीन्स' का समापन हुआ। इस अवसर पर देश के विभिन्न हिस्सों से आये अभियंताओं को उनकी उपलब्धियों के लिए इंस्टीट्यूशन ऑफ इंजीनियर्स के राष्ट्रीय अध्यक्ष, इं0 वी0बी0 सिंह, इं0 डी0डी0 वाधवा (वाधवा उद्योग समूह के अध्यक्ष), डॉ0 भरत राज सिंह (महानिदेशक तकनीकी एसएमएस ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस), इं0 के0पी0 त्रिपाठी (वरिष्ठ वैज्ञानिक भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद), इं0 एम0एम0 खान (पूर्व मुख्य अभियंता हिंडाल्को), इं0 मसर्रत नूर खान (पूर्व मुख्य अभियंता पीडब्ल्यूडी, पूर्व एम0डी ब्रिज कॉरपोरेशन), इं0 एसके वर्मा (मुख्य अभियंता लेसा व पूर्व एम0डी0 डी0वी0वी0एन0एल0), आई0ई0टी0 लखनऊ में ई0सी0डी0 के विभागाध्यक्ष और सेवानिवृत्त प्रो0 वी0के0 सिंह को आई0ई0टी0 के निदेशक प्रो0 विनीत कंसल ने सम्मानित करते हुए राष्ट्र के प्रति की गयी अनुकरणीय सेवाओ के लिए उनकी सराहना की।
 
इस अवसर पर इंस्टीट्यूशन ऑफ इंजीनियर्स संस्थान के यूपी राज्य केन्द्र के अध्यक्ष, इं0 सत्य प्रकाश ने अपने वरिष्ठों को याद करने और उनके अनुभव से सीखने की आवश्यकता पर जोर दिया। तकनीकी पेपर प्रस्तुत किए गए और प्रसिद्ध शिक्षाविदों व उद्योग विशेषज्ञों ने अपने विचार, जिसमें संधारणीय प्रौद्योगिकियों और हरित केन्द्रित किया गया, को रखा। कार्यक्रम संयोजक प्रोफेसर नीलम श्रीवास्तव ने समारोह की शुरुआत की और मानद सचिव वी0पी0 सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन किया।

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel