गन्ना भरे ट्रेक्टर डनलप से टकराई कार व गन्ना भरा ट्रेक्टर डनलप पलटने से चालक गंभीर घायल।

गन्ना भरे ट्रेक्टर डनलप से टकराई कार व गन्ना भरा ट्रेक्टर डनलप पलटने से चालक गंभीर घायल।

मितौली क्षेत्र के बरौला फार्म सरायन नदी पुल के पास कार व गन्ना भरे डनलप से जोरदार टक्कर हो गई । टक्कर से कार सवार लोगों को हल्की-फुल्की चोटें आई, वहीं कार क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं सुबह मोहम्मदी तरफ से आ रहे वाहन को बचाने में गन्ना भरा ट्रेक्टर डनलप अनियंत्रित होकर खंदक में पलट गया। चालक को गंभीर हालत में जिला अस्पताल से लखनऊ रेफर कर दिया।
 
लखीमपुर मोहम्मदी मार्ग के बरौला फार्म सरायन नदी पुल पर सोमवार रात 11बजे नीमगांव थाना क्षेत्र के इब्राहिमपुर निवासी पप्पू पुत्र जियालाल भार्गव कुंभी चीनी मिल गन्ना सप्लाई के लिए जा रहे थे । वहीं हैदराबाद थाना क्षेत्र के गांव मोहम्दाबाद निवासी फैयाज अली पुत्र सद्दीक अहमद बिजनौर में उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल पर पोस्ट है। छुट्टी में मोहम्दाबाद घर से लखीमपुर जाते समय सरायन नदी पुल के पास गन्ना भरी ट्रैक्टर डनलप के पीछे से जोरदार टक्कर हो गई।
 
कार चालक फैयाज को हल्की चोटें आई। कार क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं लखीमपुर मोहम्मदी मार्ग के सुबह औदरहा गांव के पास गन्ना भरी ट्रेक्टर डनलप खंदक में पलट गया।नीमगाव थाना क्षेत्र के गांव भुलैयाखेड़ा निवासी इंद्रजीत पुत्र रतन सिंह गन्ना सप्लाई करने कुंभी चीनी मिल जा रहे थे मोहम्मदी तरफ से आ रहे वाहन को बचाने में ट्रेक्टर डनलप अनियंत्रित होकर ओदरहा के पास मोहम्मदी लखीमपुर रोड रोड़ किनारे खंदक में पलट गया । गन्ना भरा ट्रेक्टर डनलप पलटनें से इंद्रजीत गंभीर घायल हो गया। सुचना पर पहुंची मितौली पुलिस ने वाहनों को कब्जे में लेकर ट्रेक्टर चालक को डायल 112से इलाज को जिला अस्पताल भेज दिया ।जहां हालत गंभीर होने के चलते लखनऊ रेफर कर दिया।
 

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

'न्यायिक वितरण प्रणाली की आत्मा पर बहुत बड़ा आघात': जज के घर से नकदी बरामद होने पर पूर्व सिजेआई और एजी ने कहा। 'न्यायिक वितरण प्रणाली की आत्मा पर बहुत बड़ा आघात': जज के घर से नकदी बरामद होने पर पूर्व सिजेआई और एजी ने कहा।
भारत के सेवानिवृत्त मुख्य न्यायाधीशों, पूर्व न्यायाधीशों और अटॉर्नी जनरलों (एजी) ने कहा कि न्यायमूर्ति यशवंत वर्मा के आवास पर...

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel