एक दिवसीय सड़क सुरक्षा कार्यक्रम , छात्रों ने रैली निकाल कर किया जागरूक

एक दिवसीय सड़क सुरक्षा कार्यक्रम , छात्रों ने रैली निकाल कर किया जागरूक

महराजगंज ।जवाहर लाल नेहरू स्मारक पीजी कॉलेज महराजगंज में राष्ट्रीय सेवा योजना के तीनो इकाइयों सतपुड़ा, विंध्याचल एवं शिवालिक द्वारा सड़क सुरक्षा को लेकर एकदिवसीय अभियान का आयोजन कालेज रोड़ पर किया गया जिसमें तीनों इकाइयों के स्वयंसेवकों ने प्रतिभाग किया।सभी वालंटियर्स ने सड़क पर आने जाने वाले लोगों को सड़क सुरक्षा के संबंध में जानकारी दी।
 
चार पहिया वाहन चालको से अपील की गई कि वह सीट बेल्ट तथा इंडिकेटर का प्रयोग आवश्य करें तथा गाड़ी की गति सीमा नियंत्रित रखें साथ ही दो पहिया वाहन चालकों से अपील की गई थी वह सदैव हेलमेट का प्रयोग करें और सुरक्षित यात्रा करें। स्वयंसेवकों द्वारा दी जा रही जानकारी का असर लोगों पर पड़ा और काफी लोगों ने हेलमेट व सीट बेल्ट लगाने की शपथ ली। पुनः स्वयंसेवकों स्वयं सेविकाओं को महाविद्यालय परिसर में सड़क सुरक्षा की शपथ प्रो.धर्मेंद्र कुमार सोनकर जी द्वारा दिलाई गई।
 
IMG-20250204-WA0117सभी स्यवं सेवकों और स्वयं सेविकाओं ने यातायात नियमो को पालन करने और करवाने का सपथ लिया।  इस सड़क सुरक्षा कार्यक्रम के दौरान जिला नोडल प्रभारी रा.से.यो. विजय शंकर सिंह, डॉ शैलेन्द्र कुमार उपाध्याय, डॉ राहुल सिंह, गुलाब चंद्र, डॉ राणा तिवारी, डॉ विजय आनंद मिश्र, डॉ नंदिता मिश्रा, डॉ ज्योत्स्ना पांडेय, डॉ छट्ठू यादव, डॉ खेदू राम यादव, देवेंद्र पाठक, डॉ विनय  कुमार खरवार, मृत्युंजय तिवारी, अशोक कुमार, अखिल कुमार, डॉ शांति शरण मिश्र, संतोष पटेल सहित महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक और कर्मचारी उपस्थिति रहें। 
 
यह कार्यक्रम प्रमुख रूप से तीनों इकाइयों के कार्यक्रम अधिकारी डॉ मिथलेश कुमार चौधरी डॉक्टर नेहा एवं डॉ पीयूष जायसवाल जी के नेतृत्व में सम्पन्न हुआ।
 
 

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

'न्यायिक वितरण प्रणाली की आत्मा पर बहुत बड़ा आघात': जज के घर से नकदी बरामद होने पर पूर्व सिजेआई और एजी ने कहा। 'न्यायिक वितरण प्रणाली की आत्मा पर बहुत बड़ा आघात': जज के घर से नकदी बरामद होने पर पूर्व सिजेआई और एजी ने कहा।
भारत के सेवानिवृत्त मुख्य न्यायाधीशों, पूर्व न्यायाधीशों और अटॉर्नी जनरलों (एजी) ने कहा कि न्यायमूर्ति यशवंत वर्मा के आवास पर...

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel