एक पिकअप वाहन में सात राशि गौवंश बैल बरामद।

रायपुर पुलिस द्वारा एक अदद पिकप वाहन में क्रूरता पूर्वक लादकर ले जा रहे 07 राशि गोवंश (बैल) किया गया बरामद।

जिला संवाददाता

सोनभद्र।

 

थाना रायपुर पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर वन रेंज ऑफिस के पास से एक अदद पिकप वाहन संख्या UP65 LT 5253 पर क्रूरता पूर्वक लादकर तस्करी हेतु ले जा रहे 07 राशि गोवंश (बैल) बरामद किया गया।

पिकप वाहन में बैठे दो व्यक्ति विपिन यादव पुत्र लल्लन यादव निवासी सेमरिया थाना रायपुर जनपद सोनभद्र, एक अन्य व्यक्ति नाम पता अज्ञात जंगल झाड़ी का फायदा उठाकर भाग गए।

जिनकी गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है। बरामदगी के आधार पर थाना रायुपर पर मु0अ0सं0- 18/2025 धारा-3/5A/8 गोवध निवारण अधिनियम 11 पशु क्रूरता अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की गयी।

 

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

'न्यायिक वितरण प्रणाली की आत्मा पर बहुत बड़ा आघात': जज के घर से नकदी बरामद होने पर पूर्व सिजेआई और एजी ने कहा। 'न्यायिक वितरण प्रणाली की आत्मा पर बहुत बड़ा आघात': जज के घर से नकदी बरामद होने पर पूर्व सिजेआई और एजी ने कहा।
भारत के सेवानिवृत्त मुख्य न्यायाधीशों, पूर्व न्यायाधीशों और अटॉर्नी जनरलों (एजी) ने कहा कि न्यायमूर्ति यशवंत वर्मा के आवास पर...

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel