नैनो यूरिया प्लस एवं नैनो डीएपी तरल पर आधारित कृषक गोष्ठी एवं जैव उर्वरक अभियान कार्यक्रम का आयोजन

नैनो यूरिया प्लस एवं नैनो डीएपी तरल पर आधारित कृषक गोष्ठी एवं जैव उर्वरक अभियान कार्यक्रम का आयोजन

आज दिनांक 31/01/2025 को जनपद भदोही में विकास खंड अभोली के बी पैक्स अभोली में अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 के उपलक्ष्य में नैनो यूरिया प्लस एवं नैनो डीएपी तरल पर आधारित कृषक गोष्ठी एवं जैव उर्वरक अभियान कार्यक्रम का आयोजन सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता भदोही राम प्रकाश जी की अध्यक्षता में किया गया । 
 
कार्यक्रम में एडीसीओ भदोही शशि प्रकाश गुप्ता , बी पैक्स अभोली अध्यक्ष लालमणि शुक्ला, पूर्व अध्यक्ष जीतनारायण शुक्ला, बी पैक्स अभोली सचिव  हेमंत शुक्ला उपस्थित थे । क्षेत्र अधिकारी इफको भदोही विमल कुमार जायसवाल* द्वारा किसानो को फसलों के लिए आवश्यक पोषक तत्वों के बारे में जानकारी दी गई । किसानो को नैनो डीएपी एवं नैनो यूरिया प्लस के प्रयोग विधि एवं लाभ के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई । 
 
नैनो डीएपी के 5 मिलीलीटर प्रति किलोग्राम की दर से बीज शोधन एवं 5 मिलीलीटर प्रति लीटर के दर से जड़ शोधन करने के बाद आधा घंटा सुखाए उसके बाद बुवाई/रोपाई कर दे एवं जब फसल में पत्तियां आ जाए तो नैनो यूरिया प्लस या नैनो डीएपी एवं नैनो यूरिया प्लस का एक साथ 4 मिलीलीटर / लीटर के दर से पानी में घोल बनाकर छिड़काव करे। नैनो उर्वरकों के प्रयोग से कृषकों के लागत में भी कमी आएगी साथ ही यूरिया एवं डीएपी के अत्याधिक प्रयोग से जल,मृदा एवं पर्यावरण को होने वाले नुकसान से भी अवगत कराया गया । किसानो को सागरिका, लिक्विड कंसोर्टिया एवं जल विलय उर्वरक के बारे में भी जानकारी दी गई।
 
सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता भदोही महोदय* द्वारा अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 जो कि पूरे वर्ष मनाया जाएगा , इस अवसर पर उपस्थित सभी किसानो को सहकारिता वर्ष मनाए जाने का उद्देश्य एवं बी पैक्स के माध्यम से किस प्रकार से कृषक लाभान्वित हो सकते है इस पर विस्तृत जानकारी दी गई ,साथ ही कृषकों को संतुलित मात्रा में उर्वरक उपयोग के साथ वैकल्पिक उर्वरक नैनो यूरिया प्लस एवं नैनो डीएपी के प्रयोग के लिए प्रोत्साहित किया गया एवं दानेदार उर्वरकों पर भारत सरकार द्वारा दी जा रही भारी भरकम सब्सिडी से भी अवगत कराया गया ।
 
जैव उर्वरक अभियान* के अंतर्गत एनपीके कंसोर्टिया के प्रयोग विधि एवं लाभ के बारे में जानकारी देते हुए कार्यक्रम में उपस्थित सभी कृषकों को एनपीके कंसोर्टिया निःशुल्क वितरित की गई ।
कार्यक्रम में प्रगतिशील किसान श्री जगदीश पांडे, कृपाशंकर मिश्र सहित 50 से अधिक किसानो ने प्रतिभाग किया।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel