पुलिस वाले के घर मे चोरी, पहले सीसीटीवी कैमरा तोड़ा, फिर नगदी और जेवरात ले उड़े चोर

पुलिस वाले के घर मे चोरी, पहले सीसीटीवी कैमरा तोड़ा, फिर नगदी और जेवरात ले उड़े चोर

बस्ती। बस्ती जिले केपुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के अंतर्गत हवेली खास मोहल्ले में रहने वाली विन्द्रवासिनी मिश्र पत्नी स्वर्गीय जयप्रकाश मिश्रा जिनके पुत्र जनपद गोरखपुर में उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग में एसआई के पद पर तैनात है, विन्द्रवासिनी मिश्र अपने पुत्र के साथ इस वक्त गोरखपुर में रह रही थी पड़ोसियों ने जरीए दूरभाष से उन्हें सूचना मिली कि आपके मकान का ताला तोड़कर किसी अज्ञात चोरों ने सामान की चोरी कर लिया है।
 
सूचना मिलते ही विन्द्रवासिनी मिश्र के पुत्र जो इस वक्त उत्तर प्रदेश पुलिस में है उन्होंने डायल 112 पर बस्ती पुलिस को सूचना दिया पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर अपना जांच पड़ताल की और पुलिस वापस चली आई। सुबह प्रार्थीनी जब अपने घर पहुंची तो उन्होंने देखा सारा सामान बिखरा हुआ है, एक सोने का मंगलसूत्र, दो सोने की अंगूठी, चार चांदी के सिक्के, दो सोने के सिक्के और पैसे घर के अंदर रखा बक्सा और पूजा घर से समान गायब मिला, स्थानीय थाना पुरानी बस्ती पर अपने घर चोरी होने की लिखित रूप से प्रार्थना पत्र देकर थाना अध्यक्ष को सूचित किया।
 
थाना अध्यक्ष ने मुकदमा पंजीकृत करते हुए गायब रुपया, पैसा, जेवरात को बरामद करने के लिए मुकदमा दर्ज कर लिया है, बताते चले घटना के तीन चार दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक पुलिस को चोरो का कोई सुराग नही मिल सका है वही थाना अध्यक्ष पुरानी बस्ती का कहना है कि विवेचना की जा रही है बहुत जल्द ही हम चोरी का खुलासा करेंगे।
 
 

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

'न्यायिक वितरण प्रणाली की आत्मा पर बहुत बड़ा आघात': जज के घर से नकदी बरामद होने पर पूर्व सिजेआई और एजी ने कहा। 'न्यायिक वितरण प्रणाली की आत्मा पर बहुत बड़ा आघात': जज के घर से नकदी बरामद होने पर पूर्व सिजेआई और एजी ने कहा।
भारत के सेवानिवृत्त मुख्य न्यायाधीशों, पूर्व न्यायाधीशों और अटॉर्नी जनरलों (एजी) ने कहा कि न्यायमूर्ति यशवंत वर्मा के आवास पर...

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel