लेखपाल की पैमाइश में कब्रिस्तान की सवा बीघा जमीन पर मिला अवैध कब्जा

आखिर कहां चली गई सभा बीघा कब्रिस्तान की जमीन श्रीराम मार्बल्स निकल गया या फिर आसमा खा गया

लेखपाल की पैमाइश में कब्रिस्तान की सवा बीघा जमीन पर मिला अवैध कब्जा

ग्रामीणों ने लगाये अवैध कब्जेदार श्री राम मार्बल्स को संरक्षण देने के लेखपाल पर गंभीर रूप

जब दोनों तरफ रास्ता है तो फिर जमीन गई कहां अहम सवाल

लखीमपुर खीरी - एंटी भू माफिया की किस तरह धज्जियां उड़ाई जा रही है इसका जीता जागता उदाहरण आप तहसील लखीमपुर की ग्राम पंचायत मैदानिया गाड़ी में देख सकते हैं जहां तहसील प्रशासन की नाक के नीचे साधन संपन्न एवं रासो पड़ा द्वारा सरकारी जमीन रखवा 0.0595 लगभग 9:15 बीघा जमीन के आशिक भाग लगभग सभा बीघा जमीन पर अवैध कब्जा करके अपना गोदाम खड़ा कर लिया गया है और क्षेत्रीय लेखपाल साहब को इसकी भनक तक नहीं लगी यह कैसे संभव हो सकता है। 

अवैध कब्जा धारक शमशान कब्रिस्तान ग्राम समाज की जमीनों को निकाल रहे हैं और क्षेत्रीय लेखपाल सो रहे हैं ऐसे में योगी जी का सरकारी जमीनों को अवैध कब्जा मुक्त करने का मिशन सफल होते नजर नहीं आ रहा है उक्त शमशान की जमीन को अवैध कब्जा मुक्त करने को काफी दिनों से ग्राम प्रधान में धनिया की जंत्री सेवक अनुश्री जायसवाल प्रयासरत थी काफी प्रयासों के बाद एसडीएम सदर के आदेश के बाद राजस्व विभाग की टीम ने पैमाइश की पैमाइश में लगभग सभा बीघा जमीन कब्रिस्तान की कम पाई गई यहां पर कई सवाल पैदा होते हैं।

जिनके उत्तर लेखपाल राजेश शुक्ला के पास ढूंढे नहीं मिल पा रहे हैं जब दो तरफ रास्ता है तो फिर जमीन गई कहां और जब दोनों तरफ श्री राम मार्बल्स का कब्जा है तो फिर इनके कब्जे में कब्रिस्तान की जमीन नहीं गई तो कहां गई जमीन लेखपाल राजेश शुक्ला का कहना हर्ष पद और अवैध कब्जा धारा के पक्ष में खड़े होना दर्शाता है जब नाप अधूरी है तो लेखपाल ने नाप क्या की किन कर्म से अधूरी नाप की गई प्रधान अनुश्री जायसवाल वरदान प्रतिनिधि मनोज जायसवाल का कहना है की तहसील प्रशासन राजस्व अभिलेखों में कब्रिस्तान के नाम दर्ज रखवा पूरा करके दे वही प्रधान का आरोप है। 

कि उक्त कब्रिस्तान की जमीन पर श्री राम मार्बल्स ने कब्जा कर रखा है इतना ही नहीं प्रधान प्रतिनिधि मनोज जायसवाल ने तो यहां तक और कैमरा आरोप लगाया है कि श्री राम मार्बल्स द्वारा बनवाई गई बाउंड्री बाल भी ग्राम समाज की जमीन पर ही बनवा गई है शीघ्र ही इसे भी अवैध कब्जा मुक्त कराया जाएगा प्रधान ने आशंका व्यक्त की है जब दोनों तरफ रास्ता है और दोनों तरफ श्री राम मार्बल्स काबिज है तो जमीन रास्ते में तो जाएगी नहीं जाहिर सी बात है की जमीन उक्त के ही कब्जे में गई होगी प्रधान व प्रधानमंत्री सहित मौजूद लोगों का आरोप है।

एसआईआर फ़ार्म भरने के लिए 980 किमी का सफर किया, Read More एसआईआर फ़ार्म भरने के लिए 980 किमी का सफर किया,

उक्त मामले को तहसील काफी दिनों से लटकते हुए था जबकि यह जरा सा काम था प्रधान अनुशी जायसवाल की मेहनत आखिरकार रंग लाई अंततः एसडीएम सदर के आदेश पर कब्रिस्तान की पैमाइश हुई और मिली भगत से सरकारी जमीनों को हड़पने के खेल का पर्दा पास हो गया अब देखना यह है कि उक्त अवैध कब्जा धारक से कब्जा हटवा कर कब्रिस्तान की जमीन को कराया जाएगा अवैध कब्जा मुक्त और अवैध कब्जा धारक के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी या फिर अभी चाहे तो को लाभ पहुंचाने के लिए जारी रहेंगे लीपा पोती आंख मिचौली का खेल l शेष अगले अंक मे कमशः

क्या कहती हैं ग्राम प्रधान अनुश्री जायसवाल
लेखपाल की पैमाइश में जब सभा बीघा जमीन कम निकली तो आखिर वह जमीन कहां गई? हमें हमारे कब्रिस्तान की पूरी जमीन चाहिए यदि ऐसा ना हुआ तो मामला योगी आदित्यनाथ के समक्ष जाएगा।

प्रधान प्रतिनिधि मनोज जायसवाल से जब इस मामले पर जानकारी चाहिए गई तो उन्होंने बताया कि इस पैमाइश के जरा से मामले को काफी दिनों से तहसील प्रशासन द्वारा लटकाया जा रहा था हमें आशंका है उक्त जमीन श्रीराम मार्बल्स ने कब्जा कर रखी है हमें तहसील प्रशासन कब्रिस्तान की जमीन पूरी करके दे।

ब्रजेश पाठक का बड़ा  राजनीतिक हमला: बलिया में बोले—UP में अखिलेश की राजनीति फेल, बंगाल में TMC का सफाया तय Read More ब्रजेश पाठक का बड़ा राजनीतिक हमला: बलिया में बोले—UP में अखिलेश की राजनीति फेल, बंगाल में TMC का सफाया तय

क्षेत्रीय लेखपाल राजेश शुक्ला ने बताया अब तक मौके की पैमाइश के अनुसार लगभग सभा बीघा जमीन 21 डिसमिल जमीन काम है यह जमीन कहां चली गई हम नहीं बता सकते हम अपनी रिपोर्ट तैयार करके आल्हा अधिकारियों को सौंप देंगे आगे कार्यवाही वही तय करेंगे।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel