जिलाधिकारी अनुनय झा द्वारा की गई जिला स्वच्छता समिति की बैठक  ,डोर–टू–डोर कूड़ा कलेक्शन का कार्य शुरू करने का निर्देश

जिलाधिकारी अनुनय झा द्वारा की गई जिला स्वच्छता समिति की बैठक  ,डोर–टू–डोर कूड़ा कलेक्शन का कार्य शुरू करने का निर्देश

महराजगंज । जिलाधिकारी अनुनय झा द्वारा आरआरसी के निर्माण, व्यक्तिगत शौचालय, स्वच्छ भारत मिशन फेज–ll, प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट यूनिट सहित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा बिंदुवार किया गया। उन्होंने डीपीआरओ को प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट यूनिट स्थापना से पूर्व संबंधित ब्लॉक में निकलने वाले प्लास्टिक वेस्ट का सर्वे करवाने का निर्देश दिया। उन्होंने प्रमुख रूप से ग्रामीण बाजारों तथा कोल्हुई, ठूठीबारी, सिंदुरिया, भिटौली, श्यामदेउरवा आदि में डोर–टू–डोर कूड़ा कलेक्शन का कार्य शुरू करने का निर्देश दिया। उन्होंने बाजारों से यूजर चार्ज के संग्रहण हेतु भी कार्ययोजना बनाने का निर्देश दिया। 
 
IMG-20250123-WA0391जिलाधिकारी ने व्यक्तिगत शौचालय हेतु प्राप्त नवीन आवेदनों की प्रभावी जांच के उपरांत ही स्वीकृत करने का निर्देश है। उन्होंने निर्देशित किया कि आरआरसी का नियमित संचालन हो, इसको डीपीआरओ सुनिश्चित कराएं। उन्होंने एक माह के भीतर शत–प्रतिशत ग्राम सचिवालयों जनसेवा केंद्रों को क्रियाशील करने का निर्देश दिया। स्वच्छ भारत मिशन के प्रभावी कार्यान्वयन हेतु पेरीअर्बन गांवों का चयन मानक के अनुसार करने का निर्देश दिया।
 
 बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन, परियोजना निदेशक राम दरश चौधरी, जिला पंचायतीराज अधिकारी  श्रेया मिश्रा, जिला सूचना अधिकारी  प्रभाकर मणि त्रिपाठी, अधिशासी अधिकारी जल निगम श्री आतिफ हुसैन सहित सभी बीडीओ आदि लोग उपस्थित रहे।

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel