योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश सरकार के साथ सभी मंत्री मण्डल के साथ में माँ गंगा की गोद में किया स्नान ।

योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश सरकार के साथ सभी मंत्री मण्डल के साथ में माँ गंगा की गोद में किया स्नान ।

 
 
 
स्वतंत्र प्रभात ।
ब्यूरो प्रयागराज 
  
 
स्नान  करते हुये सभी साधू संतो योगिओ एवं महात्माओं और गुरुजनों को प्रणाम करते हुये सभी अधिकारियों और सुरच्छा सैनिकों एवं पुलिस प्रशासन एवं यन डी आर एफ और और सभी कर्मचारियों व महाकुम्भ में आये हुये श्रद्धांलुओं महिला शक्तियों को स्वागत करते हुये अभिवादन किया!
      
वहीं माँ गंगा को अपने शुभ हाथों से जल आँचमन करते हुये नमन किया! साथ ही मंच में पहुंचकर सभी मंचन शील पदाधिकारियों का अभिवादन करते हुये सन्देश दिया और कहा अभी तक जो कार्य हुये हैं वह सराहनीय कार्य किये गये हैं
 
परन्तु आगे भी हमें सभी अधिकारियों के सहयोग से मौनी अमवस्या पर्व को मजबूती से सुरच्छा प्रदान करते हुये कड़ी निगाह से मेले को सब कुशल बनाना है!

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

सड़े हुए शव की दुर्गंध वाला फूल तीसरी बार खिला आस्ट्रेलिया में सड़े हुए शव की दुर्गंध वाला फूल तीसरी बार खिला आस्ट्रेलिया में
नेशनल बॉटैनिक गार्डन, मेलबर्न- ऑस्ट्रेलिया की राजधानी कैनबरा में सड़े हुए शव की दुर्गंध वाला दुर्लभ फूल खिला है। तीन...

Online Channel