अज्ञात लोगों ने किसान की केले की फसल काट दी

अज्ञात लोगों ने किसान की केले की फसल काट दी

अभी तो केवल केले की फसल काटी हैं, अगली बार इसी तरह तुम्हें भी काट डालूंगा पीड़ित किसान ने इस मामले में थाने पर अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई हेतु दिया शिकायती पत्र
 
निघासन-खीरी। थाना पढुवा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम ढखेरवा खालसा में अज्ञात दबंगों ने एक किसान की चार बीघा केले की फसल ही नहीं काटी बल्कि पुलिस में शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी भी दी हैं, पीड़ित किसान ने थाने पर शिकायती पत्र देकर उचित कार्यवाही की मांग की हैं। जानकारी के अनुसार पढुआ थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम ढखेरवा खालसा निवासी श्रीराम पुत्र छेद्दू की चार बीघा केले की फसल अज्ञात दबंगों ने बीती 15/16 जनवरी की रात काट डाली साथ में जान से मार डालने से संबंधित धमकी भरा लेटर भी डाल गए। अज्ञात दबंगों द्वारा पीड़ित किसान के नाम डाले गए धमकी भरे पत्र में लिखा हैं, कि इस बार तो सिर्फ केले की फसल
 
भी काट डालूंगा। शिकायती पत्र के मुताबिक अज्ञात दबंग खड़ी फसल काटने के साथ पंखा और मशीन भी साथ में उठा ले गए हैं। इस घटना की वजह से पीड़ित किसान श्रीराम काफी दहशत में है उसने पढुआ पुलिस से आवश्यक कार्रवाई की गुहार लगाई हैं। गौरतलब हैं कि योगी राज में पढुआ थाना क्षेत्र में आज भी दबंगई कायम हैं, और अपराधियों की तूती बोलती हैं, पुलिस मामले की जांच मे जुटी है।दबंगो का कहना है अभी तो मैने केले की फसल काटी हैं, अगली बार इसी तरह तुम्हें काट डालेगे।
 

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

सड़े हुए शव की दुर्गंध वाला फूल तीसरी बार खिला आस्ट्रेलिया में सड़े हुए शव की दुर्गंध वाला फूल तीसरी बार खिला आस्ट्रेलिया में
नेशनल बॉटैनिक गार्डन, मेलबर्न- ऑस्ट्रेलिया की राजधानी कैनबरा में सड़े हुए शव की दुर्गंध वाला दुर्लभ फूल खिला है। तीन...

Online Channel

राज्य

महाकुम्भ में रामकृष्णनगर विधायक विजय मालाकार ने माता-पिता के साथ लगाई आस्था की डुबकी।
असम श्रीभूमि जिले के दूल्लभछड़ा में सरस्वती विद्या निकेतन की प्रतिष्ठा दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से उत्साह के साथ मनाया गया
सपरिवार महाकुंभ स्नान से वंचित हो रहे मनरेगा श्रमिक 
गुवाहाटी विश्वविधालय में अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी भारत से नेपाल की जड़ें एक परिप्रेक्ष्य, गुरु मत्स्यंद्रनाथ ,शीर्षक विषय पर  आयोजित दो दीवशीय सेमीनार का सफल समापन।
बिना डॉक्टर के संचालित हो रहा है हजारीबाग के मेडिकल कॉलेज परिसर में डीसीडीसी का डायलीसिस यूनिट