अज्ञात लोगों ने किसान की केले की फसल काट दी

अज्ञात लोगों ने किसान की केले की फसल काट दी

अभी तो केवल केले की फसल काटी हैं, अगली बार इसी तरह तुम्हें भी काट डालूंगा पीड़ित किसान ने इस मामले में थाने पर अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई हेतु दिया शिकायती पत्र
 
निघासन-खीरी। थाना पढुवा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम ढखेरवा खालसा में अज्ञात दबंगों ने एक किसान की चार बीघा केले की फसल ही नहीं काटी बल्कि पुलिस में शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी भी दी हैं, पीड़ित किसान ने थाने पर शिकायती पत्र देकर उचित कार्यवाही की मांग की हैं। जानकारी के अनुसार पढुआ थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम ढखेरवा खालसा निवासी श्रीराम पुत्र छेद्दू की चार बीघा केले की फसल अज्ञात दबंगों ने बीती 15/16 जनवरी की रात काट डाली साथ में जान से मार डालने से संबंधित धमकी भरा लेटर भी डाल गए। अज्ञात दबंगों द्वारा पीड़ित किसान के नाम डाले गए धमकी भरे पत्र में लिखा हैं, कि इस बार तो सिर्फ केले की फसल
 
भी काट डालूंगा। शिकायती पत्र के मुताबिक अज्ञात दबंग खड़ी फसल काटने के साथ पंखा और मशीन भी साथ में उठा ले गए हैं। इस घटना की वजह से पीड़ित किसान श्रीराम काफी दहशत में है उसने पढुआ पुलिस से आवश्यक कार्रवाई की गुहार लगाई हैं। गौरतलब हैं कि योगी राज में पढुआ थाना क्षेत्र में आज भी दबंगई कायम हैं, और अपराधियों की तूती बोलती हैं, पुलिस मामले की जांच मे जुटी है।दबंगो का कहना है अभी तो मैने केले की फसल काटी हैं, अगली बार इसी तरह तुम्हें काट डालेगे।
 

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel