पुलिस क्षेत्राधिकारी की उपस्थित मे ओवर लोड वाहनो के किये गये चालान।

पुलिस क्षेत्राधिकारी की उपस्थित मे ओवर लोड वाहनो के किये गये चालान।

 गोला गोकर्णनाथ खीरी।
 
विगत दिनो धौरहरा कोतवाली के ऐक गांव मे खेल रहे तीन बच्चो के उपर अनियन्त्रित होकर ऐक ओवर लोड गन्ने से भरा ट्रक पलट जाने से मौके पर ही बच्चो की मौत हो गई थी। जिसके चलते पुलिस क्षेत्राधिकारी गोला गवेन्द्र पाल गौतम की अगुवाई मे ओला कोतवाली प्रभारी निरीक्षक चंद्रशेखर सिंह ने मय पुलिस फोर्स के साथ गोला नानक चौकी व अन्य गोला क्षेत्र मे निकल रहे ओवर लोड वाहनो के चालान काटे गये।
 
वही पुलिस क्षेत्राधिकारी गोला गवेन्द्र पाल गौतम ने बताया कि जब तक गोला व आस पास के क्षेत्रो मे ओवरलोडिगं बंद नही हो जायेगी डेली पुलिस के द्वारा चालन किये जाते रहेगे।जिसके चलते गोला प्रभारी निरीक्षक चंद्रशेखर सिंह ने बताया के गोला क्षेत्र मे अभियान चलाकर लगभग ऐक दर्जन ओवर लोड वाहनो के चालान काटे गये है।
 
इस दौरान गोला चौकी इंचार्ज राजन सिंह व उपनिरीक्षक डिंपल सिंह महिला उपनिरीक्षक अपूर्वा शर्मा सहित तमाम पुलिस बल व नानक चौकी इंचार्ज मौके पर मौजूद रहे।
 

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

सड़े हुए शव की दुर्गंध वाला फूल तीसरी बार खिला आस्ट्रेलिया में सड़े हुए शव की दुर्गंध वाला फूल तीसरी बार खिला आस्ट्रेलिया में
नेशनल बॉटैनिक गार्डन, मेलबर्न- ऑस्ट्रेलिया की राजधानी कैनबरा में सड़े हुए शव की दुर्गंध वाला दुर्लभ फूल खिला है। तीन...

Online Channel

राज्य

महाकुम्भ में रामकृष्णनगर विधायक विजय मालाकार ने माता-पिता के साथ लगाई आस्था की डुबकी।
असम श्रीभूमि जिले के दूल्लभछड़ा में सरस्वती विद्या निकेतन की प्रतिष्ठा दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से उत्साह के साथ मनाया गया
सपरिवार महाकुंभ स्नान से वंचित हो रहे मनरेगा श्रमिक 
गुवाहाटी विश्वविधालय में अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी भारत से नेपाल की जड़ें एक परिप्रेक्ष्य, गुरु मत्स्यंद्रनाथ ,शीर्षक विषय पर  आयोजित दो दीवशीय सेमीनार का सफल समापन।
बिना डॉक्टर के संचालित हो रहा है हजारीबाग के मेडिकल कॉलेज परिसर में डीसीडीसी का डायलीसिस यूनिट