पीएसी जवान ने महाकुंभ मेला में पश्चिम बंगाल से आए श्रद्धालु की मदद् की।

पीएसी जवान ने महाकुंभ मेला में पश्चिम बंगाल से आए श्रद्धालु की मदद् की।

स्वतंत्र प्रभात।
ब्यूरो प्रयागराज।
 
पीएसी बल महाकुंभ मेला में पौष पूर्णिमा स्नान पर्व पर पूर्ण सहयोग, समर्पण के साथ श्रद्धालुओं की मदद करने में अग्रणी रहा। आज दिनांक 15.01.2025 को निवासी टेलीपारा हतखोल पोस्ट बिन्नागुरी जलपईगुरी पश्चिम बंगाल का एक झोला खो गया था। 34वीं वाहिनी पीएसी वाराणसी बी दल  के आरक्षी आनन्द सिंह को एक झोला दिखायी दिया
 
जिसको खोलने पर पर्स और दो मोबाईल और कुछ दस्तावेज मिले। मोबाईल कॉल के दौरान पता चला कि व्यक्ति का नाम रतन कुमार बसक है, संपर्क कर व्यक्ति को कैंप स्थल पर बुलाकर दलनायक के द्वारा उनका झोला विधिवत चेक कराकर ससम्मान वापस किया गया जिसके उपरांत उनके द्वारा बहुत ही प्रशंसा की गयी। प्रभारी पुलिस महानिरीक्षक पीएसी पूर्वी जोन डॉ0 राजीव नारायण मिश्र, आईपीएस द्वारा नगद पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की गई।
 
 

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel