दलित युवक की दबंगों ने पीट पीट कर की हत्या 

घटना को लेकर ग्रामीणों ने जताया आक्रोश 

दलित युवक की दबंगों ने पीट पीट कर की हत्या 

महराजगंज (रायबरेली)
 
बीती सोमवार की रात आठ बजे के करीब महराजगंज कोतवाली क्षेत्र के नाथगंज मजरे हलोर गांव में एक व्यक्ति की दबंगों ने पीट पीट कर हत्या कर दी आरोपियों ने घटना को उस समय अंजाम दिया जब वह शौंच के लिए गया हुआ था घटना के पीछे करीब दो महीने पहले दोनों पक्षों के बीच कहासुनी के बाद हुई मारपीट से जोड़ा जा रहा है, हालांकि पुलिस घटना की कई एंगल से जांच कर रही है।
 
गांव निवासी रामधनी 46 वर्ष पुत्र सत्य नारायण सोमवार की रात आठ बजे के करीब घर से खेतों की ओर शौंच के लिए जा रहे थे तभी रास्ते में ही शराब के नशे में गांव का ही रोहित पुत्र राम अचल ने उसके साथ गाली गलौज शुरू कर दी इस पर रामधनी ने विरोध किया तो रोहित ने अपने भाई अखिलेश पिता राम अचल और मां के साथ मिलकर उसकी पिटाई शुरू कर दी और इतना पीटा की वह मरणासन्न हो गया अंततः आरोपी रामधनी को मरा हुआ समझकर मौके से फरार हो गए।
 
 मौके पर पहुंचे परिजनों द्वारा मरणासन्न अवस्था में उसे सीएचसी महराजगंज लाया गया जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया रात में ही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं मृतक के पुत्र रंजीत की तहरीर पर पुलिस ने चारों हत्यारोपियों राम अचल उसके बेटे रोहित व अखिलेश तथा राम अचल की पत्नी के विरुद्ध केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
 
 
कुछ दिन पहले ही दोनों पक्षों में हुआ था विवाद
 
करीब दो महीने पहले मृतक के पुत्र रंजीत और विपक्षी रोहित के बीच कहासुनी के बाद मारपीट हुई थी हालांकि उस समय मामला शांत हो गया था। आरोपियों द्वारा पुराने विवाद को लेकर ही घटना को अंजाम दिए जाने की बात सामने आ रही है, मामले में सीओ यादवेंद्र बहादुर पाल ने बताया कि घटना की गहनता से पड़ताल की जा रही है, जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।
 
 
घटना को लेकर ग्रामीणों ने जताया आक्रोश
 
रामधनी का शव मंगलवार को पीएम के बाद घर पहुंचा तो ग्रामीणों में घटना लेकर आक्रोश फैल गया  शव का अंतिम संस्कार करने से इंकार कर दिया और तत्काल आरोपियों की गिरफ्तारी के आलावा पांच बीघे जमीन का पट्टा परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी प्रधानमंत्री आवास आदि की मांग की
 
मौके पर पहुंचे एसडीएम सचिन यादव और सीओ यादवेंद्र बहादुर पाल द्वारा काफी समझाने बुझाने के बाद परिजन अंतिम संस्कार को राजी हुए और गांव के बाहर अंतिम संस्कार कर दिया इस दौरान महराजगंज सर्किल क्षेत्र के सभी थानों की पुलिस फोर्स मौजूद रही।
 
 

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

ब्रजेश कुमार चौथी बार इफको एम्पलाइज यूनियन कार्यकारिणी के अध्यक्ष चुने गए। ब्रजेश कुमार चौथी बार इफको एम्पलाइज यूनियन कार्यकारिणी के अध्यक्ष चुने गए।
स्वतन्त्र प्रभात ब्यूरो। प्रयागराज।    FMDI, गुड़गांव में इफको एम्पलाइज यूनियन की केन्द्रीय कार्यकारिणी का चुनाव संपन्न हुआ जिसमें चौथी बार...

अंतर्राष्ट्रीय

किसी व्यक्ति को डराना आईपीसी की धारा 387 के तहत अपराध है- सुप्रीम कोर्ट किसी व्यक्ति को डराना आईपीसी की धारा 387 के तहत अपराध है- सुप्रीम कोर्ट
स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो। प्रयागराज।   सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि भारतीय दंड संहिता की धारा 387 एक दंडात्मक प्रावधान है, इसलिए...

Online Channel