बिहार : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का थरूहट को सौगात 

अब ग्रिड से जगमग होंगे जंगलवर्ती थारू व उरांव बहुल गांव 

बिहार : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का थरूहट को सौगात 

दोन के गांव जंहा आज भी है लोगो को बिजली का इंतजार

बगहा (प. च) । प्रगति यात्रा के माध्यम से मुख्यमंत्री जनता के पास पहुंच रहे है और उनकी समस्याओ का समाधान भी कर रहे है आज हम आपको एक ऐसी हीं जटिल समस्या के समाधान का जो नया अध्याय मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने शुरू किया है उससे आपको परिचय कराने जा रहे है। दरअसल बिहार मे सरकार ने घर घर बिजली पहुंचाने के लक्ष्य को लगभग पूरा कर लिया है

IMG-20241225-WA0024

जिसमे कुछ ऐसे गांव है जंहा ऑफ़ ग्रिड बिजली मुहैया कराई जा रही है। ऑफ़ ग्रिड से मेरा मतलब है की सोलर सिस्टम से गावों को बिजली देने की योजना को तकनीकी भाषा मे ऑफ़ ग्रिड कहा जाता है। इसमें कुछ व्यवहारिक समस्याएं है जिससे बिजली की आपूर्ति सिमित समय तक हीं हो पाती है। प. चम्पारण जिले का एक बहुत बड़ा क्षेत्र जंगल के बिच मे बसा हुआ है जंहा थारू व उरांव जनाजाती की आबादी है यह वन क्षेत्र वाल्मीकि टाइगर रिजर्व का अति सुरक्षित वन है जंहा से बिजली का तार व पोल लगाना सर्वथा वन्य जीवो के लिए हानिकारक है।

IMG-20241225-WA0025

Haryana Roadways: हरियाणा रोडवेज की बसों का नया टाइम टेबल हुआ जारी, यहां करें चेक  Read More Haryana Roadways: हरियाणा रोडवेज की बसों का नया टाइम टेबल हुआ जारी, यहां करें चेक

ऐसे मे इस समस्या के स्थाई समाधान के लिए आज मुख्यमंत्री ने अपनी प्रगति योजना के पहले कार्यक्रम मे ऑफ़ ग्रिड को ऑन ग्रिड करने की योजना का शिलान्यास किया है। इस संबंध मे बगहा बिजली कार्यालय मे कार्यरत सहायक अभियंता ने बताया है की इसके लिए फंड भी जारी कर दिया गया है बहुत जल्द इसके लिए डीपीआर तैयरी कर लिया जायेगा जिसमे सभी प्रकार के सुरक्षा को ध्यान मे रखते हुए विभागीय सहमति के साथ बहुत जल्द काम शुरू हो जायेगा। यह इस क्षेत्र के लिए बहुत बड़ी सौगात है जिसका आज मुख्यमंत्री के द्वारा शिलान्यास किया गया है।

पुलिस के नाकामी की हो रही है चर्चा, सीसीटीवी कैमरे मे कैद हैं चोरी की वारदातें, फिर भी परिणाम नदारद Read More पुलिस के नाकामी की हो रही है चर्चा, सीसीटीवी कैमरे मे कैद हैं चोरी की वारदातें, फिर भी परिणाम नदारद

सहायक अभियंता विद्युत कार्यालय बगहा


Haryana: हरियाणा में रोडवेज-स्कूल बस की टक्कर में छात्रा की मौत, जानें कहां हुआ हादसा  Read More Haryana: हरियाणा में रोडवेज-स्कूल बस की टक्कर में छात्रा की मौत, जानें कहां हुआ हादसा

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel