सुलतानपुर पुलिस का बड़ा अभियान: वांछित और इनामी अपराधियों पर कसा शिकंजा

सुलतानपुर पुलिस का बड़ा अभियान: वांछित और इनामी अपराधियों पर कसा शिकंजा

सीनियर रिपोर्टर - सत्यप्रकाश पाठक 
सुलतानपुर, 
 
पुलिस अधीक्षक श्री सोमेन वर्मा के निर्देशन में सुलतानपुर पुलिस ने जिले के विभिन्न थानों में वांछित और वारंटी अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में बड़ी सफलता हासिल की है। एक दिन में पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गई। इनमें एक अभियुक्त पर 15,000 रुपये का इनाम घोषित था।
 
गोसाईगंज में वारंटी गिरफ्तार
 
गोसाईगंज थाना पुलिस ने मोहीद पुत्र मोवीन (निवासी सेमरी दरगाह) को गिरफ्तार किया। अभियुक्त के खिलाफ आर्म्स एक्ट (धारा 25) के तहत मामला दर्ज था। उसे विधिक कार्रवाई के बाद न्यायालय में पेश किया गया।
 
दोस्तपुर में वांछित आरोपी गिरफ्तार
 
दोस्तपुर पुलिस ने अंकित निषाद पुत्र स्व. सुरेश निषाद (निवासी ग्राम कुढा मकनहा, थाना बेवाना, अंबेडकरनगर) को गिरफ्तार किया। अभियुक्त पर बीएनएस एक्ट (धारा 309(6)/317(2)) के तहत मामला दर्ज था।
 
कादीपुर में गंभीर धाराओं का अभियुक्त गिरफ्तार
 
कादीपुर थाना पुलिस ने मो. उमर पुत्र स्व. शमशुद्दीन (निवासी तकिया दौलतपुर) को गिरफ्तार किया। अभियुक्त के खिलाफ धारा 354ख/452/323/504/506 भा.द.वि. में मामला दर्ज था, जिसमें बाद में धारा 376 भा.द.वि. जोड़ी गई।
 
धनपतगंज में पॉक्सो एक्ट का अभियुक्त पकड़ा गया
 
धनपतगंज थाना पुलिस ने दीनानाथ पुत्र घनश्याम कोरी (निवासी पूरे धारूशाह, रामनगर) को गिरफ्तार किया। अभियुक्त के खिलाफ पॉक्सो एक्ट (धारा 16/17) और धारा 363/366 भा.द.वि. के तहत मामला दर्ज था।
 
कुरेभार में इनामी अपराधी गिरफ्तार
 
कुरेभार थाना पुलिस ने 15,000 रुपये के इनामी अपराधी रोहित दूबे पुत्र स्व. बब्बन प्रसाद दूबे (निवासी पूरे निहाल सिंह का पुरवा, ढेसरूआ) को गिरफ्तार किया। अभियुक्त के खिलाफ धारा 460, 379, 411 भा.द.वि. के तहत मामला दर्ज था। गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने उसके पास से 12 बोर का तमंचा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया। इसके आधार पर आर्म्स एक्ट (धारा 3/25) में नया मामला भी दर्ज किया गया।
 
पुलिस अधीक्षक का बयान
 
पुलिस अधीक्षक श्री सोमेन वर्मा ने इन गिरफ्तारियों को अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का उदाहरण बताते हुए कहा कि जिले में कानून-व्यवस्था बनाए रखना पुलिस की प्राथमिकता है। उन्होंने इस अभियान को आगे भी जारी रखने का निर्देश दिया और जिलेवासियों को अपराधमुक्त वातावरण प्रदान करने की प्रतिबद्धता जताई।
 
यह अभियान अपराधियों के खिलाफ सख्त संदेश देने और जिले में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने की दिशा में एक अहम कदम है।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel