संजय गाँधी की 78 वी जयंती वरूण गाँधी समर्थको ने अर्पित की श्रद्धांजलि
राजू उपाध्याय जिला संवाददाता फिरोजाबाद
फिरोजाबाद ।
पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के पुत्र स्व.संजय गांधी जी की 78 वी जयंती के अवसर पर वरूण गाँधी समर्थकों ने लोहिया नगर गली नंबर इसपवन जादौन के आवास पर एकत्रित होकर स्व. संजय गाँधी जी के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि देकर नमन किया ।
इस दौरान एक विचार गोष्टी का आयोजन भी किया गया जिसमें पवन जादौन ने बताया कि संजय गांधी, फिरोज गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के छोटे बेटे थे । 23 जून 1980 को संजय गांधी दिल्ली में एक विमान हादसे का शिकार हो गए थे, जिसमें उनकी मौत हो गई थी। संजय गांधी का जन्म 14 दिसंबर 1946 को हुआ था । वहीं विपिन कुमार पत्रकार ने बताया कि स्व. संजय गाँधी जी निडर, महात्वाकांक्षी, जनताप्रिय व हर वर्ग के लिए नेक सोच रखने वाले नेता के रूप में भी जाने जाते थे ।
स्व. गांधी जी के कार्य सदैव समाज को उनकी याद दिलाते रहेंगे । इसी के साथ उन्होंने स्व.संजय गांधी जी के पुत्र वरुण गांधी जी के बारे में बताते हुए कहा कि वरुण गांधी जी भी अपने पिता की तरह एक अच्छे ,ईमानदार ,निडर व बेबाक सच को बोलने वाले नेता हैं । वरुण गांधी जी ने सरकार में रहकर मलाई या तलवे न चाटकर हमेशा सत्य की लड़ाई लड़ी और सरकार के कई बार विपक्ष में भी रहे उन्हों आज के युग में सत्यवादी नेता भी कहा जाए तो भी कम होगा ।
इस दौरान अजय अग्रवाल हरिओम वर्मा , विनोद कुशवाह, दिव्यांश, हिमांशु , पुष्पेंद्र निषाद ,अंकित अग्रवाल , दीपेश राठौर , सतेंद्र, मुकेश प्रजापति ,पवन गुप्ता, मनीष शर्मा आदि के साथ अन्य काफी लोग मौजूद रहे ।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
अंतर्राष्ट्रीय
Online Channel

खबरें
शिक्षा
राज्य

Comment List