IGRS: फर्जी निस्तारण में सचिव माहिर,आवारा पशु किसानों की फसल कर रहे चट
सचिव प्रवीण वर्मा द्वारा शिकायत का फर्जी रूप से किया गया निस्तारण
स्वतंत्र प्रभात
आलापुर अम्बेडकनगर।
जिसके निदान हेतु गाँव शंकरपुर वर्जी निवासी शशिकांत मिश्र ने आईजीआरएस क्रमांक संख्या 40017824029814 दिनांक 22/11/2024 पर आवारा पशुओं को पकड़वाने हेतु शिकायत भी किए परंतु शिकायत के लगभग पंन्द्रह दिन बाद सचिव प्रवीण कुमार वर्मा द्वारा शिकायत का फर्जी निस्तारण कर दिया गया और बिना जीपीएस कैमरे वाला कहीं अन्य जगह का फोटो लेकर अपलोड कर दिया गया।
इस संबध में गाँव के पराग कन्नौजिया ने बताया की गाँव में पहुंचे कर्मचारियों द्वारा एक भी पशु नहीं पकड़े गए और लोग आए खानापूर्ति करके चले गए वहीं विनीत ने कहा कि आवारा पशु पकड़ने हेतु आयी टीम केवल गांव में बाइक से घूमी और पशु न रहने की बात करते हुए चली गयी ऐसे में कुछ और ग्रामीणों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया की अधिकारियो द्वारा भेजी गयी टीम मे कर्मचारी नशे के भी हालत में थे
तो अब सवाल यह उठता है कि सचिव प्रवीण कुमार वर्मा द्वारा आईजीआरएस का निस्तारण फर्जी क्यों किया गया और अगर पशु उक्त गाँव से पकड़े गए तो फोटो जीपीएस से अपलोड क्यों नहीं हुयी फिर गाँव में पशु घूम कैसे रहे है जिससे किसानो की बीघों की फसल बर्बाद कर रहे है उनके जानवरों को भी क्षति पहुंचा रहे है।
जब संवाददाता ने जानकारी लेने हेतु संबधित कर्मचारी प्रवीण कुमार वर्मा एवं एडीओ पंजायत योगेंद्र नाथ सिंह से दूरभाष पर संपर्क करना चाहा तो उनका फोन रीसीव नहीं हुआ। उक्त प्रकरण में खंण्ड विकास अधिकारी सतीश कुमार सिंह ने बताया कि बुधवार से पंचायत में टीम लगाकर पशुओं को पकड़वा लिया जाएगा।

Comment List