बाइक से गिरकर 38 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत

बाइक से गिरकर 38 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत

हलिया, मीरजापुर । स्थानीय थाना क्षेत्र के देवरी चौकी अंतर्गत देवरी पावर हाउस पेट्रोल पंप के पास बाईक से गिरकर 38 वर्षीय युवक की घटना स्थल पर दर्दनाक मौत सूचना पर पहुंची डायल 112 के एस सी शैलेश सिंह व एच जी चालक विनय तिवारी द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हलिया लाया गया जहां पर उपस्थित चिकित्सक द्वारा मृत घोषित कर दिया गया जानकारी के अनुसार ड्रमंड गंज थाना क्षेत्र के बरबसा गांव के शुकुल पुर मुहल्ला निवासी 38 वर्षीय राकेश तीन माह से हलिया थाना क्षेत्र के पटपटरा गांव में परिवार के साथ रह रहे थे रविवार को 5 बजे अपने परिवार को देवरी बाजार छोड़कर बरबसा के शुकुल पुर स्थित अपने घर जा रहे थे। 
 
जैसे ही वह देवरी पावर हाउस के पास गड्ढा मुक्त सकरी पुलिया के पास पहुंचे की अनियंत्रित होकर सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए हो गये सूचना पर पहुंची डायल 112 के द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हलिया लाया गया जहां पर उपस्थित प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ अवधेश कुमार द्वारा मृत घोषित कर दिया गया डाक्टर के मेमो पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया उक्त संबंध में प्रभारी निरीक्षक विरेन्द्र सिंह ने बताया कि बाइक से गिरकर युवक की मौत हो गई है शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है आगे की बिधिक कार्रवाई की जा रही है।
 
 

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

इस्पात नगर केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग ! कई फायर स्टेशन की गाड़ियों ने आग पर पाया काबू  इस्पात नगर केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग ! कई फायर स्टेशन की गाड़ियों ने आग पर पाया काबू 
कानपुर।   आज सुबह इस्पात नगर स्थित एक कैमीकल फैक्ट्री के गोदाम में भीषण आग लग गई। आग ने इतना विकराल...

Online Channel