स्कॉर्पियो की ठोकर से घायल व्यक्ति की हुई मौत परिवार का रो-रो कर बुरा हाल

स्कॉर्पियो की ठोकर से घायल व्यक्ति की हुई मौत परिवार का रो-रो कर बुरा हाल

बस्ती। बस्ती जिले केदुबौलिया थाना क्षेत्र के राम-जानकी मार्ग शुकुलपुरा गांव निवासी एक व्यक्ति स्कार्पियो की ठोकर से गम्भीर रूप से घायल हो गए। इलाज के लिए घायल को सीएचसी ले जाने पर चिकित्सको ने मृत घोषित कर दिया। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के शुकूलपुरा गांव निवासी राम कृष्ण शुक्ल 66 वर्ष बुधवार की  देर‌ शाम  बाजार में गये थे। कि कलवारी से दुबौलिया के तरफ आ रहे स्कार्पियो सवार ने पीछे से राम कृष्ण शुक्ल को जोरदार ठोकर मार दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गये। मौके पर पहुंचे परिजन इलाज के लिए सीएचसी दुबौलिया ले गये जहां पर चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया।‌
 
राम कृष्ण शुक्ल के दो लड़के एक लड़की है। रामकृष्ण शुक्ल अपनी पत्नी कलावती व बच्चों के साथ कानपुर में रहते थे। जहां पर ये मोहन ब्रदर्स फर्म में मुनीम का काम करते थे। एक सप्ताह पूर्व अपने गांव आये थे। रामकृष्ण की मौत से परिजनो का रो रो कर बुरा हाल है। दुबौलिया पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वही स्कार्पियो को भी पुलिस ने कब्जे में ले लिया। पुलिस ने बताया तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत किया जाएगा।

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

इस्पात नगर केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग ! कई फायर स्टेशन की गाड़ियों ने आग पर पाया काबू  इस्पात नगर केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग ! कई फायर स्टेशन की गाड़ियों ने आग पर पाया काबू 
कानपुर।   आज सुबह इस्पात नगर स्थित एक कैमीकल फैक्ट्री के गोदाम में भीषण आग लग गई। आग ने इतना विकराल...

Online Channel