खण्ड विकास अधिकारियों का हुआ स्थान परिवर्तन

खण्ड विकास अधिकारियों का हुआ स्थान परिवर्तन

अम्बेडकर नगर।

जिले में उपचुनाव की समाप्ति के उपरांत आज शनिवार को महीने के अंतिम दिन जनपद के कई खण्ड विकास अधिकारियों का कार्यक्षेत्र बदला गया। वहीं दो खंड विकास अधिकारियों को मुख्यालय से संबद्ध कर दिया गया है। जिले के मुख्यविकास अधिकारी ने एक जगह से दूसरे जगह स्थानांतरण किया।

जिसमें डॉ. राघवेंद्र सिंह को टाण्डा से भीटी, दिनेश मौर्य को भीटी से भियांव, अंजली भारती को भियांव से टाण्डा, राजेन्द्र तिवारी को मुख्यालय से जलालपुर, जगन्नाथ को मुख्यालय से बसखारी खण्ड विकास में भेजा गया। जबकि खण्ड विकास अधिकारी रामविलास व खण्ड विकास बसखारी से दिनेश राम को मुख्यालय संबद्ध किया गया।

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

इस्पात नगर केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग ! कई फायर स्टेशन की गाड़ियों ने आग पर पाया काबू  इस्पात नगर केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग ! कई फायर स्टेशन की गाड़ियों ने आग पर पाया काबू 
कानपुर।   आज सुबह इस्पात नगर स्थित एक कैमीकल फैक्ट्री के गोदाम में भीषण आग लग गई। आग ने इतना विकराल...

Online Channel