लालगंज:रेलवे स्टेशन पर फैलीं गंदगी, यात्रियों को हो रही असुविधा

स्वच्छता को ठेका दिखा रहा लालगंज रेलवे स्टेशन

लालगंज:रेलवे स्टेशन पर फैलीं गंदगी, यात्रियों को हो रही असुविधा

लालगंज (रायबरेली)। रेलवे स्टेशन परिसर में करीब दो सप्ताह से साफ-सफाई नहीं की गई। जिससे चारों तरफ गंदगी और कचरे का अंबार लगा हुआ है। परिसर में फैली गंदगी और दुर्गंध के कारण यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों ने स्टेशन परिसर की समुचित साफ सफाई कराए जाने की मांग की है। अमृत भारत स्टेशन के तहत देश के 554 रेलवे स्टेशनों में चयनित स्टेशन में यात्री सुविधाएं बदहाल हैं। स्टेशन में साफ सफाई के लिए दो सफाई कर्मचारी रखे गए हैं। लेकिन उन्हें पिछले आठ महीनों से वेतन नहीं मिला है, जिसके चलते उनका कामकाज प्रभावित हो रहा है।
 
सूत्रों के अनुसार प्रशासन की अनदेखी और वेतन न मिलने के कारण मजबूरी में सफाई कर्मियों ने काम करना बंद कर दिया। जिससे परिसर में जगह जगह कचरे का ढेर लगा हुआ है। प्लेटफॉर्म में रखे डस्टबिन कचरे से भरे हुए हैं। परिसर के कोने कोने पर पान मसाले की पीक से फर्श लाल हो चुकी है। यात्रियों के बैठने के लिए परिसर में डाली गई सीमेंट और स्टील की बेंचों के नीचे कचरे का ढेर लगा हुआ है। दुर्गंध के कारण वहां बैठना मुश्किल हो रहा है। रेलवे स्टेशन की गंदगी को लेकर यात्री भी नाराज हैं। स्टेशन पर मौजूद यात्री नीरज कुमार ने बताया कि स्टेशन की हालत बेहद खराब है।
 
गंदगी के कारण यहां रुकने का मन नहीं करता। रेलवे प्रशासन को सफाई की व्यवस्था करानी चाहिए। शिवम शुक्ला ने कहा कि स्टेशन पर यात्री सुविधा के नाम पर कुछ भी नहीं है। कहा कि स्टेशन पर पसरी गंदगी और सफाई कर्मियों की समस्याएं न केवल यात्रियों के लिए परेशानी का कारण बन रही हैं, बल्कि इससे रेलवे प्रशासन की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। स्टेशन अधीक्षक कौशलेंद्र का कहना है कि सफाई कर्मियों के वेतन की समस्या को लेकर उच्चाधिकारियों को सूचित किया गया है। सफाई कर्मियों को अप्रैल माह से पारिश्रमिक नहीं मिला है।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel