तेज रफ्तार बाइक सवार ने साइकिल सवार को मारी टक्कर, बाइक सवार गंभीर रूप से घायल

तेज रफ्तार बाइक सवार ने साइकिल सवार को मारी टक्कर, बाइक सवार गंभीर रूप से घायल

डलमऊ रायबरेली- अनियंत्रित बाइक सवार ने सामने से आ रहे साइकिल सवार अधेड़ को जोरदार टक्कर मारते हुए घायल कर दिया और अनियंत्रित बाइक सड़क किनारे स्थित ट्रांसफार्मर के चबूतरे से जा टकराई।जिससे बाइक सवार भी गंभीर रूप से घायल हो गया।जिसे आसपास के क्षेत्रीय लोगों द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया जहां पर दोनों की हालत गंभीर होने पर जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया।
 
गुरुवार को मुराई बाग कस्बे से बाइक से अपने घर वापस जा रहे हैं सुनील कुमार 24 वर्ष पुत्र राम बहादुर निवासी पुरे गडरियन मजरे डलमऊ  ऊंचाहार मार्ग पर पावर हाउस के पास अनियंत्रित हो जाने से सामने से आ रहे 53 वर्षीय जागेश्वर की साइकिल में जोरदार टक्कर मारते हुए सड़क किनारे स्थित ट्रांसफार्मर के चबूतरे से जा टकराई।
 
जिससे साइकिल सवार जागेश्वर 53 वर्ष निवासी मोहल्ला कृष्णा नगर डलमऊ और बाइक सवार सुनील कुमार 24 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें आसपास के क्षेत्रीय लोगों द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचाया गया जहां पर दोनों की हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों द्वारा जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा। भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा।
स्वतंत्र प्रभात।     अमेरिकी अखबार वॉशिंगटन पोस्ट का कहना है कि भारत की खुफिया एजेंसी रॉ (रिसर्च एंड एनालिसिस विंग) ने...

Online Channel