गोरखपुर: कंबोडिया भेजने के नाम पर ठगी करने वाले अभियुक्त के घर एनआई ए टीम का छापा,
घर के तलासी में मिले एफडीआर व मोबाइल पासबुक सील
ब्यूरो/शत्रुघ्न मणि त्रिपाठी
गोरखपुर जनपद के खजनी थाना अंतर्गत ग्राम सतूआभार के मूल निवासी अभय दुबे पुत्र पुरुषोत्तम दुबे बिगत कई महीनों से कंबोडिया में बन्द है ,बताया गया नौकरी के नाम पर झांसा देकर मानव को बंधक बनाकर पासपोर्ट रखने और ठगी के आरोप में उन्हें कम्बोडिया जेल में बिगत 4 माह से बंद किया गया है। जिसको लेकर एनआईए टीम सतुआभार गांव में गुरुवार को सुबह 5 बजे से लेकर 10 बजे तक छापेमारी किया ,मौके पर घर से बरामद एफडी पासबुक मोबाइल कछ कागजात सील कर ले गए हलाकि घर की माली हालत बेहद खराब है ,परिजन अनुसार बिहार के पेशेवर जालसाजो के।चंगुल में फस गए थे ,जिसके वजह जेल में बंद है।
मिली जानकारी के मुताबित खजनी थाना क्षेत्र के सतुआभार गांव निवासी अभयनाथ दूबे पुत्र पुरूषोत्तम दूबे मानव तस्करी के आरोप में बीते 4 माह से कंबोडिया की जेल में बंद हैं। गुरूवार को सबेरे लगभग 5 बजे स्थानीय प्रशासन के साथ गांव में उनके पैतृक निवास पर पहुंची केंद्रीय जांच एजेंसी ने उनकी पत्नी मनोरमा दूबे और बड़े भाई मुक्तिनाथ की मौजूदगी में घर में तलाशी लेते हुए अपने साथ उनकी पत्नी के नाम पर जमा किए गए लगभग 6 लाख रुपए मूल्य के पुराने फिक्स डिपॉजिट के कागजात और बैंक पासबुक इत्यादि प्रपत्र लेकर चली गई।
बड़े भाई मुक्ति नाथ दूबे ने बताया कि जांच एजेंसी के अधिकारियों ने जब गहने ले जाने का प्रयास किया तो मौके पर मौजूद तहसीलदार खजनी कृष्ण गोपाल तिवारी ने स्त्री धन को सूपुर्दगी में देने के लिए किसी भी दस्तावेज पर हस्ताक्षर करने से इंकार कर दिया। लगभग 5 घंटे तक चली जांच टीम के सदस्यों ने दिन में 10 बजे तक घर के सभी कमरों और आलमारियों की सघन तलाशी ली और औपचारिक पूछताछ के बाद चली गई।
पत्नी मनोरमा दूबे ने बताया कि मायके वालों परिवार और रिश्तेदारों के सहयोग से गुजर बसर चल रहा है। पति विदेश में जेल में बंद हैं उनका कोई समाचार नहीं मिल पाता है।
Comment List