अव्यवस्थाओं के बीच ब्लाक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित

अनैच्छिक क्रियाओं के लिए दर बदर भटकती रही शिक्षिकाएं और बच्चियां

अव्यवस्थाओं के बीच ब्लाक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित

सुइथाकला, जौनपुर।

संवाददाता मोo आसिफ 

 

गुरुवार को शिक्षा क्षेत्र के बेसिक स्कूलों के बच्चों में ब्लाक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता कम्मरपुर गांव स्थित स्टेडियम में अव्यवस्थाओं के बीच आयोजित हुई।सार्वजनिक सुविधाओं से परे उक्त स्टेडियम में जहां अनैच्छिक क्रियाओं के लिए प्रतियोगिता में शामिल बालिकाओं समेत शिक्षिकाएं दर बदर भटकती दिखीं। वहीं प्रतियोगिता सम्पन्न कराने के लिए बनी समिति में सदस्यों की संख्या सौ के पार होने पर विभाग के टाइम एण्ड मोशन पर भी सवालिया निशान लगे।

क्रिकेट एसोसिएशन अम्बेडकरनगर द्वारा कराए जाने वाले आगामी मैच की तैयारी बैठक सम्पन्न Read More क्रिकेट एसोसिएशन अम्बेडकरनगर द्वारा कराए जाने वाले आगामी मैच की तैयारी बैठक सम्पन्न

गौरतलब हो कि शासन की मंशा के अनुरूप जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. गोरखनाथ पटेल के निर्देशन में जिले के बेसिक स्कूलों में खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन चल रहा है। इसी कड़ी में गुरुवार को स्थानीय शिक्षा क्षेत्र में भी ब्लाक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन कम्मरपुर गांव स्थित एक स्टेडियम में सम्पन्न हुआ। सार्वजनिक सुविधाओं से परे उक्त स्टेडियम में जहां प्रतियोगिता के दौरान शामिल होने आई बच्चियों समेत शिक्षिकाओं के सामने अनैच्छिक क्रियाओं से निवृत्त होने की समस्या सामने आई। जिसके लिए वे दर बदर भटकती दिखीं।

वहीं खेलकूद प्रतियोगिता सम्पन्न कराने में बनी कमेटी के सदस्यों की संख्या सौ के पार होने पर विभाग के टाइम एण्ड मोशन पर सवालिया निशान लगते दिखा।

सूत्रों की मानें तो खेलकूद प्रतियोगिता सम्पन्न कराने की जिम्मेदारी मात्र व्यायाम शिक्षक और अनुदेशकों की होती है।उसके बावजूद कार्य दिवस के दौरान गुरूजनों का प्रतियोगिता स्थल पर जमावड़ा टाइम एण्ड मोशन की धज्जियां उड़ाते दिखा।

बहरहाल इन सब तमाम अव्यवस्थाओं के बीच न्याय पंचायत स्तर पर विजेता रही टीमें गुरुवार को उक्त स्टेडियम में दौड़, कबड्डी, खो-खो आदि खेलों में अपना करतब दिखाई। प्रतियोगिता का शुभारंभ फीता काट कर किया गया। अन्त में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत करने का कार्य किया गया। इस दौरान व्यायाम शिक्षक राकेश कुमार यादव समेत अन्य अनुदेशक और गुरुजन लगे रहे।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट
International Desk  यरूशलम। भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने इज़राइल की आधिकारिक यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू...

Online Channel