एसएनके पान मसाला पिकप लूट का अभियुक्त एसएनके का पूर्व कर्मचारी निकला : चार हुए गिरफ्तार 

सम्पूर्ण माल के साथ पुलिस ने चार अभियुक्तों को किया गिरफ्तार।

एसएनके पान मसाला पिकप लूट का अभियुक्त एसएनके का पूर्व कर्मचारी निकला : चार हुए गिरफ्तार 

कानपुर।‌ थाना सजेती  जोन दक्षिण कमिश्नरेट कानपुर नगर के अंतर्गत 9 नवंबर को एसएनके पान मसाला लदी पिकअप की लूट का सफ़ल अनावरण आज डीसीपी दक्षिण ने किया है। डीसीपी दक्षिण कार्यालय पर पत्रकारों से वार्ता में डीसीपी दक्षिण अंकिता शर्मा ने बताया कि ऑपरेशन त्रिनेत्र के अन्तर्गत लगे सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से दक्षिण जोन के थाना सजेती क्षेत्रांतर्गत हुई लूट की घटना का एक सप्ताह में सफल अनावरण किया गया है। उन्होंने बताया कि लूटे गये माल की शत-प्रतिशत बरामदगी की गई । घटना के अनावरण व माल बरामदगी हेतु ऑपरेशन त्रिनेत्र के अंतर्गत लगे 100 से अधिक जगहों पर सीसीटीवी कैमरों की सहायता ली गयी थी।
 
उन्होंने कहा कि थाना सजेती पर पंजीकृत मुकदमा के संबंध में अज्ञात अपराधियों की गिरफ़्तारी हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा था, जिसके अंतर्गत प्रभावी कार्यवाही करने हेतु 06 टीमें गठित की गई थीं। दक्षिण जोन के थाना सजेती पर पंजीकृत अभियोग के सम्बन्ध में घटना के सफल अनावरण हेतु 06 टीमें गठित थीं, जिनकी अगुवाई थानाध्यक्ष सजेती द्वारा की जा रही थी। सूचना प्राप्त हुई कि थानाक्षेत्र में एसएनके पान मसाला से लदी पिकअप लूट की घटना करने वाले लोग लूटी गई  गुटका को सवाइपुर चौराहा पर बेचने के लिए खडे हैं। 
 
इस सूचना पर उपनिरीक्षक रमाकान्त गौतम मय फोर्स के चल दिए और सवाइपुर चौराहा पर पहुंचकर एक कार व लोडर में बैठे हुए अभियुक्तों आर्यन गुप्ता, जय सिंह,  शैलेन्द्र सिंह, राजीव गर्ग उर्फ कन्हैया को चारों तरफ से घेरकर हिरासत में लिया गया।अभियुक्तों में से अभियुक्त शैलेन्द्र सिंह पूर्व में एसएनके कम्पनी में काम करता रहा है जिसने अभी कुछ माह पूर्व ही काम छोड़ा है, इसी कारण अभियुक्त उपरोक्त कम्पनी की कार्य प्रणाली की पूर्ण जानकारी रखता था, उसी आधार पर अभियुक्त द्वारा टीम बनाकर एक लोडर व वैगनार कार किराये पर लेकर बरीपाल जाने वाले सुनसान स्थान को चिन्हित कर अपनी टीम के साथ घटना को अंजाम दिया गया व बाद घटना लूटा हुआ माल किराये पर लिए गये लोडर में खाली कर कम्पनी की पिकअप को सुनसान जगह पर छिपा दिया।
 
 

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel