कुशीनगर : पीआरडी जवान की एक पागल व्यक्ति ने सिर पर राड से मारा, मौत

थाना हनुमानगंज के छितौनी में पीआरडी जवान रात में ड्यूटी पर था तैनात

कुशीनगर : पीआरडी जवान की एक पागल व्यक्ति ने सिर पर राड से मारा, मौत

कुशीनगर। जनपद के थाना हनुमानगंज क्षेत्रान्तर्गत छितौनी कस्बा चौराहे पर पीआरडी जवान रमाकान्त तिवारी रेजीमेन्टल नं0-D1706007 ड्यूटी में मौजूद थे, वही पर मानसिक रूप से विक्षिप्त एक व्यक्ति घूम रहा था, जिसको पुलिस बल द्वारा टोका टाकी किया गया तो कुछ देर बाद आकर उसने लोहे की राड से पीआरडी रमाकांत तिवारी पुत्र स्व लालजी तिवारी उम्र करीब 58 वर्ष निवासी करदह तिवारी टोला थाना खड्डा के सर पर वार कर दिया। 

उक्त के सम्बन्ध में बाईट देते सीओ खड्डा अभिषेक प्रताप 

मौके पर मौजूद पुलिस बल द्वारा तत्काल रमाकांत तिवारी को ईलाज हेतु सीएचसी तुर्कहा ले जाया गया, जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल में इलाज के दौरान रमाकांत उपरोक्त की मृत्यु हो गई। पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया है। आरोपी विपिन वर्मा पुत्र राम विलास वर्मा निवासी छितौनी कस्बा थाना हनुमानगंज को पुलिस हिरासत में ले लिया गया है। प्रकरण में अग्रिम आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। मौके पर शान्ति व्यवस्था कायम है।

 

सड़क दुघर्टना में जान बचाने को  स्ट्रेचर दान दिए  Read More सड़क दुघर्टना में जान बचाने को  स्ट्रेचर दान दिए 

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel