सरकारी गल्ले की कालाबाजारी बदस्तूर जारी नही लग रहा अंकुश
विभागीय मिलीभगत से चल रहा सरकारी राशन के कालाबाजारी का खेल
On
गोदाम से लेकर राशन ढुलाई में गल्ला माफ़ियाओ की होती है पकड़ जिसके चलते रास्ते मे ही माल जाता है बिक
बलरामपुर- सरकार जंहा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा चला गरीबो को भोजन की व्यवस्था करती आ रही है जिससे गरीबो को सरकारी राशन अन्न पूर्ण योजना के अंतर्गत हर गरीब परिवार को भोजन मिल सके जिसको लेकर सरकार वादा तो करती है लेकिन विभागीय अधिकारियों के मिलीभगत से सरकारी योजनाओं का लाभ गरीबो तक नही पहुचता देखा जा रहा। रास्ते मे ही बड़ा खेल हो जाता है जंहा राशन डीलरों के राशन में घटतौली के साथ तमाम सेटिंग के दूकानों पर अधिकाश माल बिक्री हो जाता है जिसमे विभागीय अधिकारियों से लेकर ठेकेदार व अन्य की संलिप्ता होती है ।
सत्ता चाहे किसी की भी हो लेकिन कालाबाजारी आज तक नहीं रुकी और कालाबाजारी का खेल जारी है । इस खेल से जुड़े लोगों को हर सरकार में संरक्षण देने वाला कोई न कोई मिल ही जाता है। इसके पीछे बड़ा नेटवर्क है जो हर काम में शामिल है। चाहे राशन एजेंसी का निलंबन हो, उसे दूसरी एजेंसी से संबद्ध कराना हो या राशन की कालाबाजारी। पूरे खेल में आपूर्ति विभाग के अधिकारी और नेता राशन डीलरों के साथ मिलकर राशन माफिया को संरक्षण देेते हैं। और इसमें उनका भी हिस्सा होने की बात सामने आ रही है जिसके चलते ठेकेदार गोदाम से माल को क्षेत्रों में भेजता है।
जंहा से राशन डीलर तक पहुचता है लेकिन रास्ते मे ही बड़ा खेला होना आम बात है जंहा बोरियां फटने व माल कम तौलने का खेल कर सम्बन्धित माल को बेचने का खेल करते है जिसमे ट्रकों पर आया माल ब्लेक कर दिया जाता है जिसमे कई दूकान व आढ़त वाले भी होते है जिसकी अगर विभागीय शिकायत भी की जाती है तो होता कुछ भी नही उल्टे माफियाओं राजनेताओं व प्रशासनिक धमकियां ही मिलती है और कार्यवाही के नाम पर सिर्फ मौखिक बाते की जाती है बाकी कार्यवाही न के बराबर ही रहती है जिससे अपराधी निरंकुश हो अपराध कर रहे और गरीबो को मिलने वाले सरकारी अनाज पर डाका डाल रहे।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
उद्योग के क्षेत्र में,, इफ़को की उपस्थित ने किसानो की आशातीत मदद की। जीएसटी आयुक्त विजय कुमार।
03 Dec 2024 22:09:29
स्वतंत्र प्रभात। ब्यूरो प्रयागराज।दया शंकर त्रिपाठी आयुक्त (केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर), प्रयागराज कमिश्नरेट, विजय कुमार सिंह,ने किसानो के प्रति...
अंतर्राष्ट्रीय
मैक्रों ने फ्रांस के राष्ट्रपति कार्यकाल पूरा होने तक पद पर बने रहने का संकल्प जताया
06 Dec 2024 17:42:33
International Desk फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने 2027 में अपने कार्यकाल के अंत तक पद पर बने रहने का...
Comment List