तेज रफ्तार पिकअप ने कार को मारी जोरदार ठोकर, ड्राईवर सहित दो की मौत हादसे में तीन बच्चे गंभीर घायल,मेडिकल कॉलेज में भर्ती
On
गोंडा। जिले के मनकापुर कोतवाली क्षेत्र में मनकापुर- उतरौला मार्ग पर मरौचा गांव के समीप बुधवार की देर रात एक तेज रफ्तार पिकअप ने सामने से आ रही कार को जोरदार टक्कर मार दी,इस भीषण हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए और कार चालक समेत दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। कार में बैठे तीन बच्चे गंभीर रूप से घायल हुए हैं उन्हें इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।मिली जानकारी के मुताबिक बलरामपुर जिले के रेहरा थाना क्षेत्र के ग्वालियर ग्रांट गांव के रहने वाले अश्वनी कुमार मिश्रा अपने मित्र की अल्टो कार से परिवार के साथ अपनी ससुराल गए थे।
बुधवार की देर रात वह ससुराल से अपने गांव लौट रहे थे। अश्विनी के साथ उनकी बेटी प्रतिज्ञा मिश्रा (12) प्रज्ञा मिश्रा (15) व बेटा प्रियांशु मिश्रा (10) भी था। कार को उनके मित्र जयसेन वर्मा चला रहे थे। मनकापुर उतरौला मार्ग पर वह मरौचा गांव के समीप पहुंचे थे कि विपरीत दिशा से आ रही एक तेज रफ्तार पिकअप ने उनकी कार में ठोकर मार दी। ठोकर इतनी जबरदस्त थी की अल्टो कार के परखच्चे उड़ गए। भिड़ंत के बाद धमाके की आवाज सुनकर गांव के लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे और घटना की सूचना पुलिस को देकर कार में फंसे लोगों को निकालना शुरू किया।
कुछ ही देर में कुड़ासन चौकी की पुलिस व मनकापुर के प्रभारी निरीक्षक संतोष मिश्रा भी मौके पर पहुंच गये। पुलिस सभी घायलों को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंची,जहां डाक्टर ने अश्विनी मिश्रा (38) व कार चालक जयसेन वर्मा (52) को मृत घोषित कर दिया। जबकि गंभीर रूप से घायल तीनों बच्चों को मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक संतोष मिश्रा ने बताया कि मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल के मोर्चरी हाउस में रखवा दिया गया है। मृतक के भाई की तहरीर पर पिकअप चालक के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया है।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
उद्योग के क्षेत्र में,, इफ़को की उपस्थित ने किसानो की आशातीत मदद की। जीएसटी आयुक्त विजय कुमार।
03 Dec 2024 22:09:29
स्वतंत्र प्रभात। ब्यूरो प्रयागराज।दया शंकर त्रिपाठी आयुक्त (केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर), प्रयागराज कमिश्नरेट, विजय कुमार सिंह,ने किसानो के प्रति...
अंतर्राष्ट्रीय
मैक्रों ने फ्रांस के राष्ट्रपति कार्यकाल पूरा होने तक पद पर बने रहने का संकल्प जताया
06 Dec 2024 17:42:33
International Desk फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने 2027 में अपने कार्यकाल के अंत तक पद पर बने रहने का...
Comment List