ब्रेक फेल होने से अनियंत्रित होकर पलटी सवारी बस 

ब्रेक फेल होने से अनियंत्रित होकर पलटी सवारी बस 

हलिया, मीरजापुर। लालगंज थाना क्षेत्र के तिलाव चौकी अंतर्गत देवघटा गांव में बुधवार को एक निजी बस के स्टेरिंग फेल होने से बड़ा हादसा हो गया घोरी नदी के रपटे पर अनियंत्रित होकर बस पलट गई जिसमें करीब डेढ़ दर्जन यात्री घायल हुए जिसमें तीन महिलाएं भी शामिल है घटना के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को स्थानीय ग्रामीणों की मदद से बाहर निकाला और इलाज के लिए भेजा बस पलटते ही चीख पुकार मच गई आसपास के ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंचे और बस में फसे यात्रियों को बाहर निकालने में मदद की यह निजी बस मिर्जापुर से बाया पटेहरा दीप नगर संत नगर होते हुए हलिया के मतवार और कुशियारा तक जा रही थी।
 
बस में करीब 15 से 16 यात्री सवार थे स्टेरिंग फेल होने के चलते बस दुर्घटना गांव के घोरी नदी के रास्ते पर नियंत्रण खो बैठी और तीन फीट ऊंचे रपटे से नीचे गिरकर पलट गई हादसे में संत नगर थाना क्षेत्र की 55 वर्षीय बसंती हलिया के कुशियरा गांव के 45 वर्षीया गेदवा देवी और बसुहरा गांव की किशोरी रोशनी को गंभीर चोटें आई हैं  घायलों के परिजन मौके पर पहुंचे और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले गए इनके अलावा दो दर्जन से अधिक यात्रियों को हल्की-फुल्की चोटे आई है सौभाग्य से बस नदी में नहीं गिरी वरना जान माल का बड़ा नुकसान हो सकता था। 
 
घटना की जानकारी मिलते ही लालगंज संत नगर हलिया थानों की पुलिस मौके पर पहुंची लालगज थाना अध्यक्ष संजय सिंह ने बताया कि सभी घायलों का प्राथमिक उपचार कराया गया और यात्रियों को सुरक्षित उनके घर लौटाया गए हैं पुलिस बल ने स्थिति पर नियंत्रण बनाए रखा और जो कोई गंभीर समस्या नहीं उत्पन्न हुई पुलिस ने बस मालिक को भी हादसे की सूचना दी है और मामले की जांच की जा रही है स्थानी ग्रामीणों ने भी तत्परता दिखाते हुए बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकलने में सहायता की जिससे बड़ा हादसा नहीं हो सका।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel