सड़क हादसे में युवक की मौत पर आटो चालक पर रिपोर्ट

सड़क हादसे में युवक की मौत पर आटो चालक पर रिपोर्ट

 मल्लावां -कोतवाली क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में युवक की मौत के मामले में मृतक के भाई की लिखित सूचना के आधार पर कोतवाली पुलिस द्वारा आटो चालक के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की गई है।पुलिस मामले की जांच कर रही है।मृतक के भाई बिलग्राम कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सढियापुर निवासी अग्नि सिंह के अनुसार उसका भाई सूरज फर्रुखाबाद से 31 अक्टूबर को घर आ रहा था।भाई ने उसे रिसीव करने के लिए कन्नौज बुलाया था।कन्नौज से दोनो भाई आटो से घर जा रहे थे मल्लावां कोतवाली के चपरतला के निकट आटो यूपी 74 टी 8224 के चालक ने तेज और लापरवाही से चलाते हुए एक बाइक को बचाने में आटो को पलटा दिया।
 
जिसमे उसे और उसका भाई घायल हो गए।भाई सूरज को गंभीर हालत में सीएचसी बिलग्राम ले जाया गया जहां से उसे जिला अस्पताल रिफर कर दिया गया।जिला अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई।कोतवाली पुलिस ने मृतक के भाई की लिखित सूचना पर आटो चालक के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की है।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

उद्योग के  क्षेत्र में,, इफ़को की उपस्थित ने किसानो की आशातीत मदद की। जीएसटी आयुक्त विजय कुमार। उद्योग के  क्षेत्र में,, इफ़को की उपस्थित ने किसानो की आशातीत मदद की। जीएसटी आयुक्त विजय कुमार।
स्वतंत्र प्रभात। ब्यूरो प्रयागराज।दया शंकर त्रिपाठी        आयुक्त (केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर), प्रयागराज कमिश्नरेट,  विजय कुमार सिंह,ने किसानो के प्रति...

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव -नी।
संजीव-नी।
संजीव-नी|
संजीव-नी|
संजीव-नी।