संकटग्रस्त घरेलू हिंसा पीड़ित महिलाओं के लिए कई योजनाएं 

संकटग्रस्त घरेलू हिंसा पीड़ित महिलाओं के लिए कई योजनाएं 

कानपुर।
 
जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में सरसैयाघाट स्थित नवीन सभागार में  मिशन शक्ति योजनाअंतर्गत जनपद स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक के दौरान जिला प्रोवेशन अधिकारी ने अवगत कराया कि जनपद कानपुर नगर में मिशन शक्ति योजना की उप योजना  के अंतर्गत जनपद कानपुर नगर में एक शक्ति सदन का संचालन किया जाएगा ।
 
मिशन शक्ति कार्यक्रम की उपयोजना सामर्थ्य के अन्तर्गत शक्ति सदन योजना जनपद कानपुर नगर में संचालित की जाएगी, जिसमें विभिन्न श्रेणी की संकटग्रस्त, घरेलू हिंसा से पीड़ित, आपदा प्रभावित आदि महिलाओं को उनकी बुनियादी आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु निःशुल्क भोजन, वस्त्र और व्यक्तिगत उपयोग की अन्य वस्तुओं सहित कानूनी सेवायें, चिकित्सा सुविधाएं, परामर्श, शिक्षा तथा व्यावसायिक प्रशिक्षण की सुविधाओं सहित एक सुरक्षित आवासीय संस्थान उपलब्ध कराते हुये इन महिलाओं का पुनर्वासन/समाज की मुख्य धारा से जोड़ने के उद्देश्यों से शक्ति सदन का संचालन किया जाएगा।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel