दबंगों ने सफाईकर्मी को मार पीट कर रूपया छीना पुलिस उच्चाधिकारियों से लगाया न्याय की गुहार

दबंगों ने सफाईकर्मी को मार पीट कर रूपया छीना पुलिस उच्चाधिकारियों से लगाया न्याय की गुहार

बस्ती। बस्ती जिले मे अपराधो की बाढ़ आ गई नही है अपराधियों का पुलिस का खौफ कहीं हत्या कहीं चोरी तो कहीं दबंग के कर से पीड़ित सफाई कर्मी पुलिस कर्मियों को अपना बखरा लेने में फुर्सत नहीं है अपराधियों पर शिकंजा कैसे कसा जाए ताजा मामला छावनी थाना क्षेत्र के पूरे चेतन निवासी सफाईकर्मी अशोक निषाद को दबंगों ने मारा पीटा और एक हजार रूपया छीन लिया। अशोक निषाद ने पुलिस अधीक्षक, डी.आई.जी. समेत अन्य सम्बंधित अधिकारियों को प्रार्थना पत्र देकर दोषियों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कराकर अपने परिवार और खुद के जान की रक्षा की गुहार लगाया है।
 
भेजे पत्र में अशोक निषाद ने कहा है कि वह रजवापुर थाना परशुरामपुर में तैनात है। गत 25 अक्टूबर को वह विक्रमजोत बाजार में मेडिकल स्टोर से दवा लेकर अपनी मौसी के घर ग्राम कल्याणपुर (पड़ाव) थाना छावनी के घर जा रहा था उसकी मौसी बीमार चल रही थी, रास्ते में उनके घर से थोड़ी दूर पर संत कुमार उर्फ संतू सिंह, सुनील सिंह, संजीत सिंह पुत्रगण कमला सिंह निवासीगण विक्रमजोत, नीलेन्द्र अग्रहरि पुत्र रामकुमार निवासी कवलपुर रास्ते में खड़े थे, उसे देखकर रोका और संतू सिंह ने गाली दिया चारो लोगो ने उसे पकड़ लिया और तलाशी लेकर पैसा मांगने लगे ।
 
उससे एक हजार रूपया जबरदस्ती छीन लिया और उन लोगो ने बहुत मारा-पीटा जिससे उसके बांए हाथ की कोहनी टूट गई तथा पैर भी टूट गया लाठी, डण्डे, हॉकी और चाकू से चारो से उसे बुरी तरह से मारा है। उसने 112 नम्बर डायल किया गया एम्बुलेन्स आई और उसकी गंभीर हालत देखकर उसे श्रीराम अस्पताल अयोध्या भेजा गया, जहाँ उसके चोटो की पट्टी (प्लास्टर) हुई और दवाई दी गई। अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद सफाईकर्मी अशोक निषाद ने थाना छावनी पर न्याय पाने के लिए प्रार्थना पत्र दिया लेकिन पुलिस ने कोई सुनवाई नहीं किया। उसने मांग किया है कि दोषियों के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत कराकर उसे न्याय दिलाया जाय।
 
 

About The Author

Post Comment

Comment List

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव -नी।
संजीव-नी।
संजीव-नी|
संजीव-नी|
संजीव-नी।