75 साल की नानी से हैवानियत मानवता हुई शर्मसार

75 साल की नानी से हैवानियत मानवता हुई शर्मसार

शाहजहांपुर / जिले के खुटार इलाके में एक हैवान ने दिवाली की अल्पसुबह को ऐसा कृत्य किया कि पूरी मानवता ही शर्मसार हो उठी। 24 साल के नाती ने घर में ही सो रही नानी को ही अपनी हवस का शिकार बनाने के लिए चारपाई पर दबोच लिया। अशक्त शरीर से बुजुर्ग ने जब विरोध किया...तो पिटाई की,जिस कारण वह गंभीर रूप से घायल भी हो गई। कलयुगी हैवान नाती जब घटना को अंजाम देकर चला गया तो उन्होंने जैसे तैसे छोटी बेटी को बुलाया और आप बीती बताई तो वह सन्न रह गई।
 
कुछ पल के लिए वह स्तब्ध सी हो गई कि ऐसा भी कोई कर सकता है। परिजनों द्वारा आख़िर, पुलिस को घटना के संबंध में सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने रिपोर्ट लिखकर 24 घन्टे के भीतर  हैवानियत करने वाले नाती को गिरफ्तार कर लिया। इस घटना से गांव के लोग भी हतप्रभ हैं, खुटार पुलिस के अनुसार, आरोपित अखिलेश को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

About The Author

Post Comment

Comment List

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव -नी।
संजीव-नी।
संजीव-नी|
संजीव-नी|
संजीव-नी।