रोडवेज बस वा कार में हुई भीषण टक्कर, कार सवार दो की मौत, तीन घायल

 भैया दूज का त्यौहार मनाने के लिए इंडिया से नेपाल आ रहे थे कार सवार

 रोडवेज बस वा कार में हुई भीषण टक्कर, कार सवार दो की मौत, तीन घायल

पंजाब के मोहाली से भैया दूज बनाने घर जा रहे दो नेपाली नागरिकों की रोडवेज बस व कार की भीषण टक्कर से मौत हो गई है। घटना में एक महिला सहित तीन नेपाली घायल है। घायलों का इलाज चल रहा है। पचपेड़वा थाना क्षेत्र के रामनगर गांव के पास एनएच 730 पर आज शनिवार सुबह बढ़नी की तरफ से आ रही रोडवेज बस वा कार में भीषण टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी की कार के परखच्चे उड़ गए। रोडवेज बस सड़क से नीचे खाई में उतर गई । सूचना मिलते ही पुलिस ने पहुंच राहत वा बचाव कार्य शुरू किया। कार से चालक को कार को काटकर निकलना पड़ा। घटना में एक की मौके पर एक की पचपेड़वा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में हो गई है।
 
1-1पुलिस अधीक्षक ने बताया कि कार सवार सभी मोहाली पंजाब से अपने घर नेपाल भैया दूज मनाने जा रहे थे। दुर्घटना में कार सवार अनिल सपकोरा की मौके पर ही मौत हो गई। कार चालक दिनेश बेलबासे को गंभीर अवस्था में कार से निकाल कर सीएचसी पचपेड़वा भेजा गया जिनका अस्पताल में मौत हो गई है। कार में सवार टेक बहादुर वा उनकी पत्नी धनकला वा मृतक चालक बेलबासे पुत्र कुमार मधु बेलबासे घायल हो गए हैं। टेक बहादुर वा धनकला को जिला अस्पताल रेफर किया गया है। सभी का इलाज चल रहा है। बताया कि कार में सवार सभी लोग नेपाल के कपिलवस्तु जनपद के निवासी थे। बस में किसी को चोटे नहीं आई है।
 

About The Author

Post Comment

Comment List

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव -नी।
संजीव-नी।
संजीव-नी|
संजीव-नी|
संजीव-नी।