Kushinagar : बाल रूप में दुर्गा, लक्ष्मी, सरस्वती, गणेश जी को देख सबका मन मोहा 

डिज्नी लैंड प्ले स्कूल में नवरात्र स्पेशल पर बच्चों ने साबित की प्रतिभा -आकर्शक साज-सज्जा व मेक-अप में जीवंत हुआ भगवान का बाल रूप

Kushinagar : बाल रूप में दुर्गा, लक्ष्मी, सरस्वती, गणेश जी को देख सबका मन मोहा 

प्रमोद रौनियार

कुशीनगर। बच्चे भगवान के रूप होते हैं। इनका हर रूप सहसा सभी को सम्मोहित करता है। नवरात्र स्पेशल आयोजन में डिज्नी लैंड प्ले स्कूल के बच्चों की विलक्षण प्रतिभा खुलकर सामने आयी। सभी ने मुक्तकंठ से नन्हे-मुन्ने बच्चों की प्रतिभा को सराहा तो तालियों के प्रोत्साहन से बच्चों ने खूब वाहवाही बटोरी। 

अवसर था पडरौना नगर के डिज्नी लैंड प्ले स्कूल में नवरात्र स्पेशल के आयोजन का। मां दुर्गा बनी कीर्ति चौधरी, मां लक्ष्मी बनी आकृति गुप्ता, मां सरस्वती बनी अयांशी विश्वकर्मा, भगवान गणेश बने विराट मल्ल, भगवान कार्तिकेय बने अद्धिक सिंह अपने किरदार में बखूबी पसंद आये। साड़ी, धोती, त्रिशुल आदि विभिन्न रूपों को धारण किये बच्चों का मनोभाव उन्हें जहां उत्साहित कर रहा था वहीं धार्मिक आयोजनों के प्रति नतमस्तक कर रहा था। नवरात्र के मौके पर बच्चों ने, नौ दिन नौ दिन मईया जी को नौ दिन मुबारक हो....., छोटी सी झोपडिया मेरी मां, गरीब घर आ जाना...., लंगूरिया तेरी एक न मानूंगी मईया तेरे भवन में छन-छन नाचूंगी....., मेरे मां के बराबर कोई नहीं.... भक्ति गीतों पर भावपूर्ण नृत्य कर अपनी बाल प्रतिभा का बेहतरीन प्रदर्शन किया। आकर्षक वेश-भूषा व विभिन्न धार्मिक परिधानों में सजे बच्चों का उत्साह देखते बन रहा था। बच्चों को उनकी प्रतिभा की सराहना हुई। बच्चों को उनके बेहतरीन प्रदर्शन के आधार पर पुरस्कृत किया गया। श्रेया के मेक अप व भक्ति गीत के थीम पर बच्चे अपने-अपने किरदार में सजीव हो उठे। अंजली व पुष्पा का सहयोग सराहनीय रहा।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel