संचारी रोग नियंत्रण को लेकर चलाया गया जागरूकता अभियान 

संचारी रोग नियंत्रण को लेकर चलाया गया जागरूकता अभियान 

बस्ती। बस्ती जिले में  शरीर और निवास स्थान एवं आस पास साफ सुथरा रखकर तमाम रोगों से बचा जा सकता है। इस बात की जानकारी डिप्टी सीवीओ रामनगर डॉ बी आर चौरसिया ने संचारी रोग नियंत्रण अभियान अंतर्गत रामनगर , नरखोरिया में अभियान से संबंधित जानकारी दी गई। इस दौरान उन्होंने बनाया कि मानव स्वास्थ्य को प्रभावित करने वाले तमाम तरह के रोगाणु और रोगाणु को संचारण या वहन करने वाले मक्खी, मच्छर, अन्य कीट गंदगी में ही पनपते हैं।इन रोगाणु और कीट पतंगों पर नियंत्रण पाने के लिए अपने आस पास के वातावरण को स्वच्छ रखना परम आवश्यक है।
 
बच्चों को होने वाली जापानीज इंसेफेलाइटिस या दिमागी बुखार एक विषाणु जनित संक्रामक बीमारी है। शुअर इस रोग के विषाणु का प्राकृतिक आवास है। किसी कारण से शुअर में मौजूद जे इ का वाइरस मच्छर के जरिए इंसान तक पहुंच कर बीमारी का कारण बनते हैं।  मच्छरों से बचाव के लिए अपने घर एवं घर के आस पास साफ सुथरा रखें। गंदा पानी न जमा होने दें। सोते समय मच्छर दानी लगाएं। कभी कभी शूकर बाड़े में कीटनाशक का छिड़काव करें। संभव हो तो शूकर पालन छोड़ बकरी पालन आदि अपनाएं। इस अवसर पर कीटनाशक पाउडर का छिड़काव किया गया। मौके पर सुखराम शोनकर, भूलन, रामसुमेर, विसयी, शीलादेवी  मौजूद रहे।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel