माता भगवती भुनेश्वरी देवी दुर्गा मंदिर  का अदभुत चमत्कार, हर वर्ष नबरात्रि के अवसर पर यहाँ लगता बिशाल भंडारा

 माता भगवती भुनेश्वरी देवी दुर्गा मंदिर  का अदभुत चमत्कार, हर वर्ष नबरात्रि के अवसर पर यहाँ लगता बिशाल भंडारा

 खजनी । गोरखपुर का दक्षिणांचल में 20 किलोमीटर दूर स्थित खजनी कस्बा से 3 किलोमीटर पश्चिम खुटहना डोमरैला मार्ग पर स्थित सेमरडाडी गांव में  मां भगवती भूवनेश्वरी दुर्गा देवी का प्रख्यात मन्दिर  में हर दिन  हजारों भक्तो का तांता लगा रहता है, मां भगवती भूवनेश्वरी दुर्गा देवी की बहुत ही अद्भुत चमत्कार है माना जाता है यहां पर खाली हाथ आए भक्तों की झोली मां भगवती भूवनेश्वरी देवी भर्ती हैं यहां के लोगो का कहना है की इस गांव के शिव मिश्रा बाबा को मां ने स्वप्न में दर्शन दिया और मां ने कहा की बेटा  मैं अनादि काल से आप सभी ग्राम वासियों की रक्षा कर रही हूं लेकिन आज तक किसी ने भी मुझे नहीं पहचाना है।
 
हमारे मन्दिर का निर्माण कराओ  और हमारी पुजा अर्चना करना आरम्भ करो मैं तुम सब की कुलदेवी हूं  जो भी परिवार हमारा मन्दिर वनवाएगा मैं उस परिवार का युग युगान्तर तक रक्षा करतीं रहूंगी तथा धन धान्य से परिपूर्ण कर दूंगी  शिव मिश्रा बाबा ने दुसरे ही दिन पुरे गांव के लोग को बुलाकर मां भगवती भूवनेश्वरी देवी के बात को कहा तथा सम्पूर्ण गांव वासियों ने मां भगवती भूवनेश्वरी देवी के मन्दिर के निर्माण के लिए बचनबद्ध  हुए महज पचास घर के छोटे से गांव वासियों ने मां भगवती भूवनेश्वरी दुर्गा देवी के एक भबय मन्दिर का निर्माण किया ।
 
मन्दिर के नींव को श्री भगवान दास मिश्र बाबा तथा उनकी धर्मपत्नी के  के करकमलों द्वारा  पुरे गांव वासियों के सहमती से प्रकांड विद्वानो के द्वारा पुजन अर्चन कर रखा गया  जो आज क्षेत्र मे प्रख्यात है, मां ने अपनी महिमा से जिस गांव में मां काली के शिवाय कोई भी मन्दिर नही था, वहीं मां भगवती भूवनेश्वरी देवी के कृपा से मां के साथ मां का झंडा लेकर चलने वाले श्री संकट मोचन हनुमान जी को भी श्री बैजनाथ मिश्र की प्रेरणा स्रोत बना कर निर्माण करवाया, आज मां की अपरम्पार कृपा से दूर दराज से लोग अपनी समस्या को लेकर आते हैं और मां के आशीर्वाद से झोली भर कर जाते हैं ।
 
मन्दिर के निर्माण में पुरे नव वर्ष लगे हैं  जो काफी ही दार्शनिक है मां के मन्दिर प्रांगण में श्री बालाजी श्री राधे कृष्ण श्री गणेश भगवान तथा श्री भैरव बाबा भी विराजमान हैं,  जो भी भक्त यहां आता है वह श्री संकट मोचन हनुमान जी महाराज का दर्शन और भैरव बाबा का आशीर्वाद लेकर ही जाता है ,आज तक  मां भगवती भूवनेश्वरी देवी के यहां जिस भक्त ने मां से कुछ मांगा है मां ने उसकी। झोली को भरती आई है  यहां पर हर  महीने में एक बार मां का विशाल भंडारा आयोजित किया जाता है ,लोग दूर दराज से आते हैं और मां का प्रशाद लेकर अपने जीवन को धन्य बनाते हैं जय हो मां भगवती भूवनेश्वरी देवी काली मां संकट मोचन हनुमान जी महाराज।
 

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव-नी।
भगवती वंदना 
संजीव-नी।
दीप 
संजीव-नी।