कुशीनगर : विधर्मी रामेश्वर के गिरफ्तारी तक जारी रहेगा आंदोलन – हिंदू नेता 

सीओ बोले जल्द करूंगा गिरफ्तारी के आश्वासन पर माने हिंदू नेता 

कुशीनगर : विधर्मी रामेश्वर के गिरफ्तारी तक जारी रहेगा आंदोलन – हिंदू नेता 

कुशीनगर। मां जगदम्बा पर अभद्र टिप्पणी करने वाले विधर्मी रामेश्वर के गिरफ्तारी के लिए दिए गए 48 घण्टे की मोहलत में जिला प्रशासन द्वारा गिरफ्तार नहीं कर पाने पर आज मंगलवार को हिन्दू जन सैलाब मातृ शक्ति द्वारा सड़क पर उतर के पडरौना के सुभाष चौक विशाल धरना प्रदर्शन किया।

सीओ सदर के अगले 3 दिन में गिरफ्तारी का आश्वासन देने वार्ता के क्रम में सदर विधायक मनीष जायसवाल, ब्लॉक प्रमुख विशुनपुरा विंध्यवासिनी श्रीवास्तव उपस्थित थे तथा तब तक छावनी में विधर्मियो द्वारा माता की मूर्ति पर पथराव की सूचना पर वहां पहुचने के वास्ते आज का धरना स्थगित किया गया। 

       

बीडीओ सुरियावां का सख्त आदेश,लापरवाही पर होगी कार्यवाही Read More बीडीओ सुरियावां का सख्त आदेश,लापरवाही पर होगी कार्यवाही

इस धरना प्रदर्शन में राम बालक दास त्यागी जी, बुलबुल जायसवाल , विश्वहिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष मुकेश त्रिपाठी ,नीरज गोयल, गबिश, चंदन जायसवाल, सूर्यप्रकाश शुक्ला, नीरज सिंह बिट्टू, अक्षय साहनी, नूतन दूबे ,पूनम जायसवाल, अंशु कुमारी ,नितिन साहा, नितेश कुशवाहा, चंदन साह, संजीव शुक्ला, विपिन पांडेय, प्रिंस मिश्र, संदीप दुबे ,विशाल सिंह, ,अरुण पांडेय, राजन श्रीवास्तव, आलोक चौबे, सबलू दुबे, कार्तिक मिश्रा, विकास दीक्षित, राजेश पांडेय, सुशील शर्मा, गोलू सिंह, अवनीश सिंह, धवन जायसवाल, अंशु सिंह, मनीष पाठक, रवि कुशवाहा, सचिन जायसवाल, धनंजय कुशवाह, अनमोल जायसवाल, पवन मिश्रा, अनुज मिश्रा, धनंजय मॉर्या, हरिओम कुशवाहा ,रितेश कुशवाहा, शिवम मिश्रा, प्रेम चंद शर्मा, विकास चौबे,राजकिशोर, नवेंदु प्रताप गिरी, सचिन मिश्रा, अभिजीत, कमलेश तिवारी, शेखर शुक्ला, रवि जायसवाल सहित सैकडो सनातनी उपस्थित रहे।

अवैध कब्जा का मामला एसडीएम कोर्ट से पहुंचा हाई कोर्टसरकारीजमीनपरभूमाफिया का कब्जा एसडीएम की चुप्पी पर सवालतहसीलदार विनय प्रभाकर की मिली भगत से सामुदायिक विकास योजना की भूमि पर अबैध कब्जा Read More अवैध कब्जा का मामला एसडीएम कोर्ट से पहुंचा हाई कोर्टसरकारीजमीनपरभूमाफिया का कब्जा एसडीएम की चुप्पी पर सवालतहसीलदार विनय प्रभाकर की मिली भगत से सामुदायिक विकास योजना की भूमि पर अबैध कब्जा

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel