गोरखपुर : सरकारी धन का बंदरबांट , खुद के फर्म का बाउचर लगा कर भुगतान ले रहे प्रधान, जिम्मेदार मौन

विकास खण्ड खजनी का मामला , ऐसे धांधली का मामला अभी मेरे सज्ञान में नही : पंचायती राज अधिकारी

 गोरखपुर : सरकारी धन का बंदरबांट , खुद के फर्म का बाउचर लगा कर भुगतान ले रहे प्रधान, जिम्मेदार मौन

जिला ब्यूरो/शत्रुघ्न मणि त्रिपाठी

 गोरखपुर । उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री के  गृह जनपद में गांवों के विकास कार्य मे  धन को तेजी से बंदरबांट होना सामने आया है। उदाहरण के तौर पर विकास खण्ड खजनी के कुछ ग्राम पंचायतों मे ग्राम प्रधान अपने ही परिजनों के नाम पर फर्म बनाकर फर्जी तौर पर बिना काम कराये ही भुगतान लेकर शासन के धन का बन्दरबांट किया जा रहा है, जिसमे सरकारी कर्मचारियों की भूमिका भी संदिग्ध है।
     
खजनी क्षेत्र के कुछ प्रधानों ने अपने परिजनो के नाम  फर्म  खोलकर बिना काम कराये ही तथा एक ही काम को कई बार दिखाकर उसका भुगतान लेकर सरकारी रकम के बन्दर बांट कर रहे है । जिसकी उच्चस्तरीय जांच की जाय तो चौकाने वाले नजारे सामने आएंगे ।

कई फर्म ऐसे भी है जिसको ग्राम प्रधान अपना बिल बाउचर लगाकर सरकारी धन का गबन करते चले आ रहे है और जिम्मेदार भी मूकदर्शक बने हुए है ,ग्राम पंचायत रावतडाड़ी व कुइकोल प्रधान की जिनकी खुद का फर्म बना कर लोगो ने सरकारी धन के करोड़ों का कारोबार कर धनार्जन किया गया है ,

IMG-20240930-WA0077(1)स्थानीय फर्म की एक दूसरे मे गोलमाल करके  फर्म की रसीद लगा कर सरकारी धन को हजम कर जा रहे है । जिससे शासन से ग्रामपंचायत के विकास के लिए आये धन का उक्त ग्राम प्रधान अपने निजी विकास के लिए प्रयोग कर रहे है जिम्मेदार भी इस पर ध्यान क्यो नही दे रहे है ,यह क्षेत्र मे चर्चा का बिषय बना हुआ है,।इस तरह के कई मामले जाँच मे पकड़े जा सकते है यह तो महज बानगी मात्र है। अगर सभी ब्लाकों में देखा जाय बड़े खुलासे हो सकते है ।

क्या कहते अधिकारी

उक्त मामले को लेकर मीडिया ने पंचायत राज अधिकारी गोरखपुर  नीलेश कुमार सिंह से बात की तो उन्होंने कहा यह मेरे सज्ञान में नही है जांच करवाता हुं दोषी होने पर कार्यवाही करूँगा ।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

उत्तर कोरिया के किम ने फिर से अमेरिका और दक्षिण कोरिया के खिलाफ परमाणु हमले की धमकी दी उत्तर कोरिया के किम ने फिर से अमेरिका और दक्षिण कोरिया के खिलाफ परमाणु हमले की धमकी दी
International News उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन ने एक बार फिर चेतावनी दी है कि वह दक्षिण कोरिया...

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव-नीl
संजीव-नी। 
संजीवनी।
संजीव-नी।। 
संजीव-नी।