ग्राम पंचायत अदलीशपुर में विभिन्न स्थानों पर कार्य दर्शाकर हुआ लाखों का भ्रष्टाचार

ग्राम पंचायत सचिव व ग्राम प्रधान के द्वारा किया गया लाखों रुपए का भ्रष्टाचार

ग्राम पंचायत अदलीशपुर में विभिन्न स्थानों पर कार्य दर्शाकर हुआ लाखों का भ्रष्टाचार

अगर ग्राम पंचायत अदलीशपुर मे पुनः कराई जाए स्थलीय जांच तो होगा बड़ा खुलासा

लखीमपुर खीरी। जनपद खीरी के विकास खण्ड धौरहरा की ग्राम पंचायत अदलीशपुर मे हैण्डपम्प मरम्मत एवं हैण्डपम्प रिबोर व साफ सफाई सहित कई अन्य तरीके से भ्रष्टाचार किया गया है। बता दे विकासखंड धौरहरा के ग्राम पंचायत अदलीशपुर में हैंड पंप मरम्मत व हैंडपंप रिबोर व कई स्थान पर साफ सफाई का कार्य दर्शाकर लाखों रुपए का भ्रष्टाचार कर सरकारी धन का दुरुपयोग किया गया है।  सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत में विभिन्न स्थानों पर हैंडपंप मरम्मत एवं रिबोर व विभिन्न स्थानों पर साफ सफाई व विभिन्न स्थान पर फॉगिंग के नाम पर एच पी एम इंटरप्राइजेज व शिव ट्रेडर्स एंड कांट्रैक्शन सहित अन्य को लाखों रुपए का भुगतान ग्राम पंचायत द्वारा किया गया है।
 
ग्राम प्रधान उद्देश्य कुमार व सचिव धीरज कुमार व पंचायत सहायक की मिली भगत से ग्राम पंचायत में विभिन्न स्थानों पर कार्य दर्शाकर एक ही फॉर्म को कई कई बार भुगतान किया जाना संदेह उत्पन्न करता है। अभी कुछ दिन पूर्व विकासखंड धौरहरा की ग्राम पंचायत देवी पुरवा मैं किए गए भ्रष्टाचार की लिखी शिकायत हुई थी जिस पर जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल के द्वारा जांच के आदेश दिए गए थे।
 
इस दौरान विकासखंड धौरहरा की 49 ग्राम पंचायत में से कुल 17 ग्राम पंचायतो की जांच कराई गई थी। इस दौरान अदीशपुर ग्राम पंचायत की भी जांच कराई गई थी लेकिन उस जांच से ग्राम पंचायत के निवासी संतुष्ट नहीं है उस दौरान दबाव बनाकर कुछ लोगों के हस्ताक्षर व अंगूठा लगवाकर जांच को पूरा कर लिया गया, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और बयां करती दिखाई दे रही है। अगर ग्राम पंचायत अदलीशपुर की उच्च स्तरीय जांच कराई जाए तो बड़ा खुलासा हो सकता है। इस संबंध पर जब सचिव धीरज गुप्ता से जानकारी करने का प्रयास किया गया तो उनका फोन स्विच ऑफ होने के चलते उनके पक्ष की जानकारी नहीं हो सके

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

उत्तर कोरिया के किम ने फिर से अमेरिका और दक्षिण कोरिया के खिलाफ परमाणु हमले की धमकी दी उत्तर कोरिया के किम ने फिर से अमेरिका और दक्षिण कोरिया के खिलाफ परमाणु हमले की धमकी दी
International News उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन ने एक बार फिर चेतावनी दी है कि वह दक्षिण कोरिया...

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव-नीl
संजीव-नी। 
संजीवनी।
संजीव-नी।। 
संजीव-नी।