कमदी के ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर डीएम को सौपा ज्ञापन

कमियां दूर नहीं हुई तो चुनाव का बहिष्कार करेंगे

कमदी के ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर डीएम को सौपा ज्ञापन

बलरामपुर के कमदी के लगभग 30 ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिलाधिकारी बलरामपुर को ज्ञापन सोपा है। सभी ग्रामीण गांव में विकास कार्य न होने के चलते परेशान है जिसको लेकर सोमवार को डीएम कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा है। उन्होंने कहा कि गांव में मूलभूत सुविधाओं की कमी है और कई वर्षों से कोई काम नहीं हुआ। अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से शिकायत की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।
 
ग्रामीणों ने बताया कि गांव की सड़कें पूरी तरह से खराब हो चुकी हैं। बारिश के मौसम में सड़कें और भी बुरी स्थिति में आ जाती हैं, जिससे गांव से बाहर निकलना कठिन हो जाता है। इसके कारण, बड़े वाहन भी गांव में प्रवेश नहीं कर पा रहे हैं और आपातकालीन स्थिति में भी लोगों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि गांव में 10 वर्षों से मूलभूत सुविधाओं की कमी है जिसको लेकर ग्रामीण काफी परेशान है।
 
 
सड़को पर बहता है नालियों का पानी
गांव में नालियों की उचित व्यवस्था नहीं होने के कारण गंदा पानी और कीचड़ सड़क पर फैल जाता है। बारिश के समय जल भराव की समस्या उत्पन्न हो जाती है, जिससे लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। गंदगी की वजह से गांव में स्वच्छता की स्थिति भी बेहद खराब है। गंदे पानी और कीचड़ के कारण स्वास्थ्य समस्याएं बढ़ रही हैं। बीमारियों का प्रकोप भी बढ़ता जा रहा है और अगर किसी की अचानक तबीयत बिगड़ जाए तो गांव से बाहर निकलने में काफी मुश्किल होती है।ग्रामीणों ने कहा कि गांव की सड़कों को ठीक कराने की आवश्यकता है ताकि ग्रामीणों को सुविधा हो और वाहन आसानी से आ-जा सकें। गांव में नालियों का निर्माण करके गंदे पानी की निकासी की व्यवस्था की जाए ताकि गंदगी और जल भराव की समस्या का समाधान हो सके।
 
मेडिकल इमरजेंसी में होती है दिक्कत 
ग्रामीणों का कहना है यदि गांव में किसी की तबीयत खराब हो जाए तो इलाज के लिए ले जाने में दिक्कत होती है। लगभग 800 मीटर की सड़क कितनी खराब है जिसके कारण उपचार के लिए ले जाने में काफी दिक्कत होती है ।वही ग्रामीणों का कहना है यदि किसी की तबीयत खराब हो जाए तो समय से इलाज के लिए हॉस्पिटल नहीं पहुंच पाते हैं जिसके चलते हादसे का डर बना रहता है। लोगो का कहना है कि कई बार गांव में लोगो के साथ समस्या होने पर अस्पताल ले जाने में काफी दिक्कत हुई है। गांव तक एंबुलेंस भी नहीं पहुंच पाता है। जिसके चलते इलाज के लिए अस्पताल पहुंचने में लोगों को काफी दिक्कत होती है। जिसके चलते ग्रामीणों में प्रशासन के प्रति काफी आक्रोश है।
 
कई बार कर चुके शिकायत
ग्रामीणों ने बताया कि इस मुद्दे को लेकर कई बार स्थानीय अधिकारियों और बलरामपुर के उच्च अधिकारियों से शिकायत की, लेकिन अब तक कोई समाधान नहीं हुआ है। उन्होंने ग्राम प्रधान और सचिव को भी इस स्थिति की जानकारी दी है, परंतु समस्या जस की तस बनी हुई है। लोगों का कहना है चाहे जितनी बार शिकायत करो लेकिन इस पर कोई निदान नहीं हो पा रहा है गांव के लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। 
 
चुनाव का करेंगे बहिस्कार
वही ग्रामीणों ने चेतावनी देते हुए जिला प्रशासन से कहा है कि यदि इस बार गांव की मूलभूत कर्मियों को दूर नहीं किया गया तो आने वाले चुनाव में हम लोग चुनाव का बहिष्कार करेंगे और मार्ग को बाधित कर देंगे। किसी को भी उस मार्ग से आने-जाने नहीं देंगे। वही ग्रामीणों ने चेतावनी दी है यदि ठंडक आते-आते मार्ग और समस्याएं दूर नहीं हुई तो चुनाव का हम लोग बहिष्कार करेंगे।
 

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

उत्तर कोरिया के किम ने फिर से अमेरिका और दक्षिण कोरिया के खिलाफ परमाणु हमले की धमकी दी उत्तर कोरिया के किम ने फिर से अमेरिका और दक्षिण कोरिया के खिलाफ परमाणु हमले की धमकी दी
International News उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन ने एक बार फिर चेतावनी दी है कि वह दक्षिण कोरिया...

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव-नीl
संजीव-नी। 
संजीवनी।
संजीव-नी।। 
संजीव-नी।