सामुदायिक शौचालय में लगा ताला, ग्रामीण खुले में शौच जाने को विवश
देख-रेख के आभाव में सामुदायिक शौचालय बना बकरियों का तबेला, ग्रामीणों द्वारा शौचालय में रखा जा रहा कूड़ा-करकट
On
महराजगंज। नौतनवां ब्लाक क्षेत्र के ग्राम पंचायत कोहरगड्डी गांव को साफ-सुथरा बनाए रखने के लिए सरकार द्वारा लाखों खर्च करके सामुदायिक शौचालय का निर्माण करवाया गया। शौचालय का निर्माण व रंगाई-पुताई का कार्य सम्पन्न होने के बाद देख-रेख के लिए मां लक्ष्मी स्वयं सहायता समूह को हैंडोवर कर दिया गया तथा हर माह ग्राम पंचायत से नौ हजार रुपए मानदेय भी दिए जाने लगा। जिम्मेदारों के उदासीनता के कारण शौचालय पूर्ण होने के बाद से उसमें ताला जड़ दिया गया तथा स्वयं सहायता समूह को घर बैठे मानदेय भी दिए जाने लगा।
बीते कई महीनों से ताला लगा होने के कारण ग्रामीण योजना का लाभ नहीं ले पा रहे हैं। ताला लगने से बरसात के मौसम में भी लोगों को खुले में शौच जाना पड़ रहा है जिससे शौचालय महज शोपीस साबित हो रहा है। वहीं जिम्मेदारों के देख-रेख के आभाव में शौचालय के ग्राउंड में गांव के कुछ लोगों द्वारा बकरी बांधा जा रहा है तथा गांव के कुछ लोग शौचालय को कूडा़दान के रूप में इस्तेमाल कर रहे हैं। वहीं ग्राम पंचायत के जिम्मेदारों द्वारा इस मामले में ध्यान नहीं दिए जाने से सरकार की महत्वाकांक्षी योजना अधर में पड़ती दिखाई दे रही है।
जानकारी के मुताबिक नौतनवां ब्लाक क्षेत्र के ग्राम पंचायत कोहरगड्डी में लाखों रुपये की लागत से सामुदायिक शौचालय बनकर तैयार हुआ। शौचालय पूर्ण रूप से तैयार होने के बाद उसमें ताला लगा दिया गया। कई बार ग्रामीणों ने ताला खुलवाने की मांग भी किया लेकिन ग्राम पंचायत स्तर के अधिकारी इस मामले में खामोश रहे। भवन धीरे-धीरे क्षतिग्रस्त होने के कगार पर पहुंच रहा है लेकिन लाखों रुपए पानी में बह जाने के बाद भी योजना का लाभ ग्रामीणों को नहीं मिल सका। वहीं गांव के कुछ लोगों द्वारा सामुदायिक शौचालय को अपने निजी कार्य में प्रयोग किया जा रहा है।
ग्रामीण अशोक गौतम, चिंता देवी, पुष्पांजलि, रामकृपाल, सीमा देवी, सुशीला, मनीषा गुड्डू आदि लोगों ने बताया कि सामूदायिक शौचालय का ताला कभी नहीं खुलता है जिससे हम सभी को बरसात व कीचड़ के मौसम में भी खुले में बाहर शौच के लिए जाना पड़ता है। लोगों ने बताया कि शौचालय का ताला खोलने के लिए कई बार ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत अधिकारी से कहा गया लेकिन इस ओर ध्यान नहीं दिया गया।
इस संबंध में प्रभारी एडीओ पंचायत योगेश मद्धेशिया ने बताया कि शौचालय में यदि गंदगी व ताला लगा पाया गया तो सम्बंधित के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
लैंड फॉर जॉब में तेजस्वी, तेजप्रताप और लालू यादव तीनों को जमानत मिली।
08 Oct 2024 16:57:52
नई दिल्ली। जेपी सिंह। लैंड फॉर जॉब मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट ने राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव और उनके...
अंतर्राष्ट्रीय
उत्तर कोरिया के किम ने फिर से अमेरिका और दक्षिण कोरिया के खिलाफ परमाणु हमले की धमकी दी
09 Oct 2024 17:32:20
International News उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन ने एक बार फिर चेतावनी दी है कि वह दक्षिण कोरिया...
Comment List