बांग्लादेश में अत्याचार पर हिंदू रक्षा समिति ने दर्ज किया विरोध प्रदर्शन। 

बांग्लादेश में अत्याचार पर हिंदू रक्षा समिति ने दर्ज किया विरोध प्रदर्शन। 

लखनऊ। राजधानी लखनऊ में बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ हिन्दू समाज ने जन आक्रोश रैली पुरानी तहसील सरोजनी नगर स्थित सैनिक ग्राउंड से राज बब्बर गेस्ट हाऊस तक निकाली गई। जिसमे भारी संख्या में समाज के सभी वर्ग के लोग इस जन आक्रोश रैली में सहभागी रहे अतः हिन्दू समाज के सभी संगठनों-विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, हिन्दू जागरण मंच, आर एस एस, मातृ शक्तियां व राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला कार्यवाह अजीत जिला प्रचारक कोमल जिला व्यवस्था प्रमुख क्षमा देव, जिला सेवा प्रमुख जयवर्धन, नगर कार्यवाहक मुकेश, खंड संघ संचालक रमेश, खंड कार्यवाह प्रभाकर, खंड शाह कार्यवाह रोहित, प्रचारक आकाश, संजय गुप्ता नवीन, विपिन, अविरल अभय, प्रतीक, युवराज गुप्ता, नागेंद्र गिरीश, देवेंद्र ,दिनेश, गोलू, राजपूत, अखिलेश, सूर्यभान विश्वकर्मा, पंकज संतोष, धीरेंद्र, सूरज गुप्ता, अनीता पांडेय व सम्मानित सदस्य यात्रा में सम्मलित रहे जन सामान्य के लोगो ने भी इस यात्रा की काफी सराहना की और बांग्लादेश में हो रही घटना की घोर निंदा की साथ ही मांग की गई अंतराष्ट्रीय स्तर पर सभी सक्षम देशों से निवेदन किया गया कि बांग्लादेश में हो रही घटनाओं को रोकने का प्रयास किया जाए।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel