थारू विकास परियोजना बिशुनपुर विश्राम में साइकिल एवं बुक बैंक वितरण समारोह का आयोजन किया गया
ब्यूरो चीफ दिवाकर कसौधन की रिपोर्ट
बलरामपुर
ग्राम प्रधान नीलम चौधरी की अध्यक्षता में किया गया। चिल चिलाती धूप में सुबह करीब 10 बजे से छात्रा उपस्थित रही है। गैसड़ी विधायक राकेश कुमार यादव का मौजूद लोगों ने माल्यार्पण कर स्वागत किया वहीं राकेश यादव ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। विधानसभा क्षेत्र के 54 थारू बाहुल गांव के उषा , पूनम, अंशिका , गरिमा , रीता , संध्या , निर्मला , महिमा व लक्ष्मी सहित 334 अनुसूचित जनजाति के छात्राओं को विधायक राकेश कुमार यादव ने साइकिल वितरण कर सम्मानित किया उन्होंने ने कहा कि पढ़े बेटियां बढे़ बेटियों के नारा को प्राथमिकता से साकार किया जायेगा। बेटियां दो घरों की रोशनी होती है अविवाहित अवस्था में अपने मायके को सवांरती हैं विवाहित होने पर ससुराल को सवांरती है ऐसे में वह दो घरों में चिराग जलाने का काम करती हैं अनुसूचित जनजाति की छात्रा को हमेशा पूर्व मंत्री स्वर्गीय डॉ एसपी यादव भी शिक्षा के प्रति क्षेत्र के लिए हमेशा अग्रणी रहते थे उन्हीं के पद चिन्हों पर चलकर मैं भी क्षेत्र का संपूर्ण विकास कार्य करता रहूंगा थारू बाहुल जनजाति क्षेत्र में सड़क , नेटवर्क , पेयजल व बिजली जैसे मूलभूत सुविधाओं को मुहैया कराकर क्षेत्र को विकसित किया जाएगा और नेटवर्क को मुख्य धारा से जोड़कर बच्चों को शिक्षा के प्रति भी अग्रणी बनाया जाएगा । इस मौके पर डॉ राहुल गुप्ता जिला समाज कल्याण अधिकारी, सफीउल्लाह खान विकास मंत्री, डॉ सुरेश कुमार वर्मा जिला विद्यालय निरीक्षक प्रतिनिधि , मोहम्मद नसीब खान, मोहम्मद अहमद , कमलेश कुमार गुप्ता , रामनरेश पूर्व प्रधान, बन्ने खां, मोहित कुमार , प्रमिला वर्मा, निहारिका श्रीवास्तव , आदित्य त्रिपाठी, प्रदीप कुमार सहित लोग मौजूद रहे कार्यक्रम का संचालन मनोहर लाल थारू पूर्व जिला पंचायत सदस्य ने किया।
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
अंतर्राष्ट्रीय
Online Channel
खबरें
राज्य

Comment List