फुफेरे भाई ने हड़पे 13 लाख, पीड़ित परेशान
बाराबंकी:- जिले की फतेहपुर कोतवाली के डुडवा गांव निवासी पंकज कुमार के फूफा के लड़के संतोष कुमार जोकि फतेहपुर के ही गौरागजनी गांव के निवासी हैं,संतोष ने कोतवाली नगर के अंतर्गत शुक्लाई में दो हजार वर्ग फिट का प्लाट पंकज को देने की बात हुई थी। जिसका सौदा संतोष कुमार व पंकज के मध्य 20 लाख रुपये तय हुआ था, जिसमें से पंकज द्वारा संतोष को 13 लाख रुपये ऑनलाइन खाते में दिए गए जबकि सात लाख रुपये बैनामा के दिन देने को कहा था।
संतोष ने जो खतौनी दी थी उसको जब पंकज ने बैनामा से पूर्व चेक कराया गया तो पता चला कि वह जमीन किसी दूसरे व्यक्ति के नाम दर्ज है। जिसके बाद पंकज ने संतोष से 13 लाख रुपये वापस मांगे। जिसको लेकर दोनों में विवाद हुआ और संतोष ने पंकज को गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी दे दी। यही नहीं उसी के रुपयों से उस पर फर्जी मुकदमा दर्ज कराकर जेल भिजवाने की भी धमकी दी जिसके चलते एक फर्जी मुकदमा फतेहपुर कोतवाली में धारा 506 के तहत दर्ज भी करवा दिया था।
मामले में पीड़ित पंकज पंकज कुमार ने नगर पुलिस से शिकायत की कि उसे बनावटी खतौनी देकर 13 लाख रुपये हडप लिया गया है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने प्राथमिक जांच करते हुए जालसाजी आदि का मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने पीड़ित को आश्वस्त किया की आप के साथ न्याय होगा आप बे फिकर रहिए।
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
अंतर्राष्ट्रीय
Online Channel
शिक्षा
राज्य

Comment List